Taiwan President US Visit: ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन के अमेरिका दौरे पर जाने से नाराज चीन ने तीन दिनों के लिए मिलिट्री ड्रिल का ऐलान किया है। चीनी सेना की ईस्टर्न थियेटर कमांड के जवान यहां होने वाले अभ्यास में शामिल होंगे।
ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने अमेरिकी दौरे पर यूएस हाउस स्पीकर से भी मुलाकात की थी। चीन ताईवान को वन चाइना पाॅलिसी का हिस्सा मानता है। बता दें कि वन चाइना पाॅलिसी चीन की विस्तारवादी नीति है, जिसके तहत वह पूरे ताईवान, तिब्बत, भारत और नेपाल के कुछ हिस्सों को अपना मानता है।
चीन ने दी थी कार्रवाई की धमकी
चीनी सेना की ओर से होने वाले इस युद्धाभ्यास को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन न्यूज एजेंसी राॅइटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी दौरे से नाराज चीन ने कार्रवाई की धमकी दी थी। चीन पहले भी अमेरिकी नेताओं और अधिकारियों से ताईवानी नेताओं की मीटिंग पर नाराजगी जता चुका है।
अगस्त 2022 में भी किया था विरोध
बता दें कि इससे पहले अगस्त 2022 में भी अमेरिकी स्पीकर नैंसी पाॅवेल के ताईवान दौरे पर भी चीन कड़ी आपत्ति दर्ज जताई थी। इसके बाद चीन ने बड़ी संख्या में ताईवान सीमा के पास सेना भेज दी थी। इसके बाद कई दिनों तक सीमा पर तनाव जारी रहा। चीन ताईवान पर संप्रभुता दावा करता है ऐसे में वह यहां किसी विदेश नेता के आधिकारिक दौरे से दबाव में आ जाता है और कार्रवाई की धमकी देता है।