Syria civil war update: सीरिया में इन दिनों विद्रोही गुट और पूर्व राष्ट्रपति के लड़ाकों में जमकर खूनी संघर्ष चल रहा है। पिछले दो दिनों से चल रहे इस संघर्ष में 1 हजार लोगों की मौत हो गई। यह हिंसा पिछले 14 सालों में अब तक की सबसे बड़ी घटना है। सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में 475 नागरिकों को बेहद करीब से गोली मारी गई है। इसके अलावा 125 सरकारी सुरक्षा बलों के सदस्य और 148 असद से जुड़े सशस्त्र समूहों के उग्रवादी भी इस हिंसा में मारे गए हैं। यह हिंसा पूर्व राष्ट्रपति के समर्थन वाले शहर लताकिया में हुई है। लताकिया शहर में हिंसा के बाद बिजली और पानी बंद कर दिया गया है।
नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सजग
सूचना मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी बलों पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाने वाले आरोपों को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार फिलहाल इसकी जांच कर रही है इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करेगी। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि सरकार इस बात की पुष्टि करती है कि उनके सुरक्षा बल तय मापदंडों के अनुसार ही काम कर रहे हैं। विद्रोही गुट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सजग है।
ये भी पढ़ेंः अमेरिका से बातचीत को तैयार हुआ Hamas, डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया ये आरोप
मारे गए लोग पूर्व राष्ट्रपति के समर्थक
सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के अनुसार मारे गए अधिकतर नागरिक लातविया प्रांत के रहने वाले हैं। जोकि पूर्व राष्ट्रपति अल असद के समर्थक हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के कई लड़ाके मारे गए हैं। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को सीरियाई सरकारी मीडिया को बताया कि सेना ने पूर्व राष्ट्रपति के अधिकांश क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है। तटीय क्षेत्रों की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंःडोनाल्ड ट्रंप की पुतिन को खुली चेतावनी, कहा- यूक्रेन के साथ जल्द वार्ता शुरू करें नहीं तो…
ऐसे हुई हिंसा की शुरुआत
सरकारी अधिकारियों के अनुसार इस हिंसा की शुरुआत तब हुई जब असद के लड़ाकों ने लातकिया प्रांत में 16 सरकारी सुरक्षा कर्मियों की हत्या कर दी थी। जो सीरिया में सुरक्षाबलों पर किया गया सबसे बड़ा हमला था। इसके बाद सरकारी सुरक्षाबलों ने असद के लड़ाकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। यह अभियान लातकिया के अलावा टाटरस जैसे प्रांतों में भी चलाया गया।