---विज्ञापन---

दुनिया

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बेहोश हुईं स्वीडन की स्वास्थ्य मंत्री, पदभार ग्रहण करने के बाद गिरीं, वीडियो वायरल

स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री एलिसाबेथ लान पदभार ग्रहण के कुछ ही घंटे बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ीं। यह घटना उस समय हुई जब वह प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन और पार्टी नेता एब्बा बुश के साथ मीडिया को संबोधित कर रही थीं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अचानक पोडियम के साथ नीचे गिर जाती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 10, 2025 14:29
Sweden Health Minister
स्वीडन की स्वास्थ्य मंत्री का वीडियो वायरल

स्वीडन की स्वास्थ्य मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पदभार ग्रहण के कुछ ही देर बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ीं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्वीडन की मंत्री को अपनी बात कहने के बाद बेहोश होते और फिर पोडियम समेत नीचे गिरते देखा जा सकता है। जिस वक्त यह घटना हुई, पास में ही प्रधानमंत्री भी मौजूद थे।

एलिसाबेथ लान को स्वीडन की स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद वह स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन और क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी की नेता एब्बा बुश के साथ खड़े होकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी और फिर अन्य को सुनने लगीं, लेकिन इस दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ीं।

---विज्ञापन---

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गिरीं स्वास्थ्य मंत्री

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वास्थ्य मंत्री एलिसाबेथ लान एक अन्य अधिकारी की बात ध्यान से सुन रही थीं। इस बीच वह अचानक आगे की ओर झुकती हैं। पहले तो सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन इसके बाद वह पोडियम के साथ ही फर्श पर गिर पड़ीं। स्वास्थ्य मंत्री के नीचे गिरते ही अफरा-तफरी मच गई।

हर कोई स्वास्थ्य मंत्री की ओर दौड़ा और उन्हें उठाने की कोशिश की। एक अन्य अधिकारी और पत्रकारों ने मदद की और उन्हें सीधा किया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम बुलाई गई। हालांकि मदद मिलने से कुछ देर पहले तक मंत्री बेहोश रहीं, फिर उन्हें होश आ गया।

यह भी पढ़ें : नेपाल में सत्ता परिवर्तन के पीछे कौन, चीन या अमेरिका? जानें क्यों उठ रहे सवाल

घटना के कुछ देर बाद वह मीडिया ब्रीफिंग रूम में वापस आ गईं और फिर लोगों को बताया कि वह ठीक हैं। आज का दिन उनके लिए सामान्य नहीं था। हालांकि इस घटना में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया या नहीं।

First published on: Sep 10, 2025 02:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.