---विज्ञापन---

दुनिया

भूकंप के झटकों से कांपा तुर्की, 3 इमारतें ध्वस्त और 22 लोग घायल, दहशत में घरों ने निकले लोग

भूकंप के झटकों से कांपा तुर्की, 3 इमारतें ध्वस्त और 22 लोग घायल, दहशत में घरों ने निकले लोग

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 28, 2025 09:33
Earthquake Tremors
कई टेक्टोनिक प्लेट्स के ऊपर बसे होने के कारण अलास्का में अकसर भूकंप आते हैं.

Earthquake Hits Turkey: तुर्की की धरती भूकंप के तेज झटकों से कांप गई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है, वहीं भूकंप का केंद्र सिंदिरगी जिले में धरती के नीचे 5.99 किलोमीटर (3.72 मील) की गहराई में मिला. भूकंप इस्तांबुल, बुरसा, मनिसा और इजमिर राज्यों में महसूस हुआ. अनादोलु एजेंसी ने आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) ने पुष्टि की कि तुर्की के पश्चिमी बालिकेसिर स्टेट के सिंदिरगी जिले में भूकंप आया.

इन राज्यों में हुआ है भूकंप से नुकसान

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने भूकंप आने के बाद मीडिया ब्रीफिंग की. उन्होंने बताया कि सिंदिरगी शहर में भूकंप आने के बाद 3 खाली इमारतें और 2 मंजिला दुकान ढह गई. भूकंप के जोरदार झटके लगने से लोगों का दिल दहल गया. कुछ लोगों को घबराहट हुई और चक्कर आए. सिंदिरगी में 2 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए. बालिकेसिर के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू के अनुसार, भूकंप के झटकों से घबराहट के कारण गिरने से 22 लोग घायल हुए हैं.

राष्ट्रपति एर्दोगन का देश के नाम संदेश

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगन ने भी देश के नाम संदेश जारी किया. उन्होंने भूकंप आने के बाद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी और देशवासियों की सलामती की दुआ भी मांगी. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में भी उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर के सिंदिरगी में इतना ही शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 ही रही थी. उस समय भूकंप आने के बाद गिरने से एक व्यक्ति की मौत होने और कई लोगों के घायल होने की खबर थी.

2023 में आया था विनाशकारी भूकंप

बता दें कि तुर्की के बालिकेसिर राज्य में सितंबर महीने में भी 4.9 की तीव्रता वाल भूकंप आया था, जिसका केंद्र धरती के नीचे 7.72 किलोमीटर (4.8 मील) की गहराई में मिला था. इससे पहले साल 2023 में 7.8 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसने तुर्की को तबाही का मंजर दिखाया था. करीब 50000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में इमारतें ढह गई थीं. उस भूकंप से पड़ोसी देश सीरिया के उत्तरी हिस्सों में 6000 लोगों ने जान गंवाई थी.

First published on: Oct 28, 2025 07:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.