Spain Kiss Controversy, मैड्रिड: स्पेन में फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा एक महिला खिलाड़ी को भरी महफिल में चूम लेना भारी पड़ता नजर आ रहा है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) संघ के अध्यक्ष लुइस रूबियालेस के खिलाफ अनुशासनात्मक मामला शुरू कर दिया। हालांकि लुइस ने इस्तीफे से इनकार कर दिया है, दूसरी ओर पीड़ित खिलाड़ी ने भी लुइस के इस्तीफा नहीं दिए जाने की स्थिति में खेलने से इनकार कर दिया है।
बता दें कि 20 अगस्त को स्पेनिश महिला फुटबॉलरों ने पहला महिला विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है। इसके बाद जब मेडल डिस्ट्रीब्यूट किए जा रहे थे तो स्पेनिश फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष लुइस रूबियालेस ने दौड़कर स्टेज के ऊपर ही 33 साल की महिला फुटबॉलर जेनी हर्मोसो को किस (Kiss) कर लिया। बाद में हर्मोसो ने इस घटना पर खुद ही रिएक्ट किया और कहा-‘हे, मुझे यह पसंद नहीं आया’। बहरहाल यह घटनाक्रम एक अच्छे-खासे विवाद का रूप ले चुका है। रूबियालेस सोमवार को इस प्रकरण को लेकर माफी मांग चुके हैं, वहीं मीडिया में खबरें आम थी कि शुक्रवार को वह इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। लुइस ने इस्तीफा देने से मना कर दिया।
रूबियालेस ने कहा, ‘मैं अपने आदर्श की रक्षा करने के लिए बदनाम होने के लिए भी तैयार हूं। मैं इस उत्पीड़न के लायक नहीं हूं जो मैं झेल रहा हूं। उस समय जो कुछ भी हुआ, मैं उसके लिए बिना किसी हिचकिचाहट के माफी मांगना चाहता हूं। जेनी ही वह थीं जिन्होंने मुझे पहले उठाया था। मैंने उससे कहा कि पेनाल्टी के बारे में भूल जाओ और मैंने उससे कहा कि थोड़ा सा चुंबन? और उसने कहा ठीक है। चुंबन सहमतिपूर्ण था। कई लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं जो कई खिलाफ भी हैं’।
उधर, महिला फुटबॉलर हर्मोसो ने कहा कि जब तक लुइस रूबियालेस को उनके पद से हटा नहीं दिया जाता, वह देश के लिए दोबारा नहीं खेलेंगी। खिलाड़ियों की यूनियन साइट FUTPRO पर पोस्ट किए गए इस बयान पर 81 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं और इसे एक्स पर सांझा किया है।