Southern Mexico Bus Accident: मैक्सिको में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें करीब 41 लोगों की मौत हो गई है। 48 पैसेंजरों से भरी बस हाईवे पर ट्रेलर से भिड़ गई। टक्कर होने के बाद बस में आग लग गई, जिसमें जलकर 41 लोग मारे गए। बस धू-धू कर जलकर राख हो गई। BBC की रिपोर्ट के अनुसार, बस कैनकन से टैबस्को की ओर जा रही थी। हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन कोमाल्काल्को के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने हादसे की पुष्टि की और मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की। ताबास्को राज्य की सरकार ने हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बस पूरी तरह से जल गई है। ट्रेलर से टक्कर के बाद आग लग गई थी। हादसा शनिवार की सुबह शहर एस्कार्सेगा के पास हुआ। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घायल यात्रियों की जान खतरे से बाहर है।
A traffic accident involving a bus in southern Mexico killed 41 people
The bus, which was carrying 48 people, collided with a truck, resulting in the deaths of 38 passengers and two drivers.#Mexico pic.twitter.com/cYBmV0aZmy
---विज्ञापन---— DD News (@DDNewslive) February 9, 2025
कंपनी की ओर से हादसे पर जताया गया शोक
रिपोर्ट के अनुसार, बस ऑपरेटर टूर अकोस्टा की बस टूरिस्टों को लेकर सफर पर निकली थी। ऑपरेटर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बस में करीब 48 लोग सवार थे, जो हादसे का शिकार हुए हैं। मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हादसे के लिए खेद है। कंपनी की ओर से हादसे की जांच कराई जा रही है। पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर हादसा कैसे हुआ? जब हादसा हुआ, बस की स्पीड कितनी थी? हादसे के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हादसा पीड़ित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। कंपनी शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घायलों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, घायलों ने बताया है कि आग की कुछ ही पलों में पूरी बस को चपेट में ले लिया था। बस पिघलती चली गई और लोगों की चीखें एक-एक करके शांत होती चली गईं। कोई उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं कर पाया।