Company Owner Sexually Harassed Female Employee: एक टेक कंपनी के सीईओ पर अपनी महिला कर्मचारी को ‘सेक्स स्लेव’ बनाने का आरोप लगा है। कंपनी अमेरिका की है और आरोपी का नाम क्रिश्चियन लैंग है। आरोपी को कंपनी से निकाल दिया गया है। सैन फ्रांसिस्को स्थित टेक कंपनी ट्रेडशिफ्ट के पूर्व सीईओ क्रिश्चियन लैंग ने महिला कर्मचारी से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया कि उसे हर समय सेक्स करने के लिए तैयार रहना है। जब भी उसका दिल करेगा, वह उसके साथ सेक्स करेगा। पीड़िता ने लैंग के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि लैंग ने उसे कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए मजबूर किया और सालों तक उसका यौन शोषण किया।
San Fran tech founder is accused of forcing his assistant into a ‘slave contract’ that called him ‘Master’ before trafficking her for sex around the world#humantrafficking https://t.co/8IcRUUmgUv
— SB (@draintheswamps7) December 14, 2023
---विज्ञापन---
9 पेज का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया
द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लैंग ने उससे 9 पेज का कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया था, जिसमें ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ जैसी बातों का जिक्र था। कॉन्ट्रैक्ट में लिखा था कि जब भी लैंग का संबंध बनाने का दिल करेगा तो वह तैयार रहेगी। हमबिस्तर होने के लिए उपलब्ध रहेगी। वह किसी भी हालत में होगी, सेक्स करने से इनकार नहीं करेगी। कभी भी उसे सेक्स से इनकार नहीं करना होगा। जब भी वह उससे अकेले में मिलेगी तो घुटनों के बल बैठकर पूछेगी कि क्या वह उसके लिए कुछ कर सकती है। लैंग उसे जो सजा देगा, उसे भुगतने के लिए तैयार रहेगी। उसे अपना वजन 58 से 70 किलोग्राम के बीच रखना होगा।
यह भी पढ़ें: कौन हैं वो दोनों शख्स, जिन्हें मिला इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2023, एक का Israel-Hamas युद्ध से कनेक्शन
पीड़िता ने क्यों साइन किया कॉन्ट्रैक्ट?
पीड़िता के अनुसार, उसने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया, क्योंकि वह मजबूर थी। उसे नौकरी की जरूरत थी। वह अपने काम से प्यार करती है। वह ट्रेडशिफ्ट में काम करने का मौका भी खोना नहीं चाहती थी। नौकरी खोने के डर से उसने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया, लेकिन वह हर रोज के यौन शोषण से तंग आ गई थी, इसलिए उसने कंपनी मैनेजमेंट को लिखित शिकायत दी, जिस पर कंपनी ने एक्शन लेते हुए लैंग को कंपनी से निकाल दिया। वहीं लैंग ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया। लैंग ने कहा कि वह महिला कर्मचारी की सहमति से ही उसके साथ संबंध बनाता था, लेकिन वह अकेले उस पर आरोप लगाकर उसे कानूनी पचड़े में फंसाने की कोशिश कर रही है।