---विज्ञापन---

दुनिया

अफगानिस्तान के काबुल में बड़ा धमाका, 7 लोगों की मौत; निशाने पर थे चीनी नागरिक!

सोमवार को काबुल के शहर-ए-नवा जिले में हुए धमाके में कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. टोलोन्यूज के अनुसार, इस हमले का निशाना चीनी नागरिक थे.

Author Edited By : Versha Singh
Updated: Jan 19, 2026 20:50
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

सोमवार को काबुल के शहर-ए-नवा जिले में हुए धमाके में कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. टोलोन्यूज के अनुसार, इस हमले का निशाना चीनी नागरिक थे. बता दें कि यह धमाका गुलफरोशी स्ट्रीट पर एक होटल में हुआ, जो एक चीनी रेस्टोरेंट के पास है. यह इलाका आमतौर पर अफगान राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है और यहां कई विदेशी रहते हैं. इस घटना की पुष्टि तालिबान अधिकारियों ने की है, लेकिन उन्होंने मरने वालों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की है.

चीनी नागरिकों को बनाया गया निशाना?

टोलोन्यूज के मुताबिक, अफगान सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि यह हमला चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया था, हालांकि कितने लोग प्रभावित हुए, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. काबुल के इमरजेंसी हॉस्पिटल ने बताया कि धमाके के बाद 20 लोगों को, जिनमें एक बच्चा और चार महिलाएं शामिल हैं, हॉस्पिटल लाया गया. घायल हुए लोगों में से सात की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी. वहीं, इस मामले में हॉस्पिटल ने यह साफ नहीं किया कि मरने वालों में कोई चीनी नागरिक था या नहीं.

काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि शहर के चौथे जिले में एक होटल में धमाका हुआ है, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए हैं.

---विज्ञापन---

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने रॉयटर्स को बताया कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि कई लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं, लेकिन उन्होंने घटना को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी.

2025 में काबुल में हुए दो आत्मघाती धमाके

2025 में, काबुल में अलग-अलग घटनाओं में दो आत्मघाती बम धमाके हुए, जिनमें से एक बैंक के बाहर और दूसरा सरकारी मंत्रालय को निशाना बनाकर किया गया था.

हालांकि 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से कुल मिलाकर हिंसा में कमी आई है, लेकिन इस्लामिक स्टेट समूह अफगानिस्तान भर में तालिबान अधिकारियों, विदेशी हितों और नागरिकों पर हमले करके एक गंभीर सुरक्षा खतरा बना हुआ है.

First published on: Jan 19, 2026 08:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.