Hajj pilgrims Died in Mecca Saudi Arabia: भीषण गर्मी के बीच मुस्लिमों की धार्मिक यात्रा हज भी जारी है। सऊदी मौसम विभाग के अधिकारियों ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की हुई है। प्रशासन ने सभी यात्रियों को छाता साथ रखने की सलाह दी है। इस बीच खबर है कि मक्का में भीषण गर्मी के कारण अब तक 6 हज यात्रियों की जान जा चुकी है। मरने वाले हज यात्री जाॅर्डन के रहने वाले थे। जाॅर्डन के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह जेद्दा के स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है ताकि मृतकों के शवों को दफनाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। या उन्हें जाॅर्डन भेजा जा सके। सभी हज यात्रियों की मौत माउंट अराफात में हुई। जो कि हज यात्रा का मुख्य पड़ाव भी है।
सऊदी अधिकारियों ने सभी यात्रियों से छाता साथ रखने को कहा है। ग्रेगोरियन कैलेंडर और इस्लामिक कैलेंडर में अंतर है इसलिए हज का समय हर साल बदल जाता है। इस साल सऊदी अरब में पांच दिवसीय तीर्थयात्रा के दौरान अत्यधिक गर्मी की आशंका है। मक्का में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। स्थानीय समाचार एजेंसी की मानें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अल अब्दुलअली ने कहा कि हज यात्रा पर आने वाले लोग अपने साथ छाता लेकर चले।
Six Hajj pilgrims die from heatstroke in Mecca, as temperatures head for 118 degrees Fahrenheithttps://t.co/N4lIu4sy73
— John (@FintechAlgo) June 16, 2024
---विज्ञापन---
गर्मी ने निपटने के लिए सऊदी सरकार ने किए इंतजाम
वहीं सऊदी सरकार ने भी गर्मी से होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा इकाइयों और 30 रैपिड रेस्पाॅन्स टीम के साथ 1600 से अधिक लोगों को तैनात किया है। इसके अलावा 5000 से अधिक हेल्थ वाॅलिंटियर्स को भी तैनात किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मरने वाले सभी 6 लोग आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं थे।
ये भी पढ़ेंः US: चंद सेकंड्स में सैकड़ों फीट नीचे आ गया विमान, यात्रियों की हलक में अटक गई जान
ये भी पढ़ेंः US: सैन फ्रांसिस्को के भारतीय स्टोर में 20 बदमाशों ने दिनदहाड़े की करोड़ों की लूट; 5 गिरफ्तार