Russia-Ukraine War: रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव में मिसाइलें दागी हैं। यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि सोमवार सुबह रूस ने 75 मिसाइलें दागी हैं। हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि सोमवार को रूस की ओर से किए गए हमले में कई लोग मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। हमलों के दौरान कीव में मौजूद अमेरिकी राजदूत ब्रिजेट ए ब्रिंक ने हमलों को यूक्रेनी नागरिकों पर हमलों की बाढ़ करार दिया है।
अभी पढ़ें – रूस के मिसाइल अटैक से दहला कीव, यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, VIDEO में देखिए तबाही का मंजर
यूक्रेन के कीव शहर में हुए कई धमाके।
◆ राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, "धमाके में कई लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए।"#UkraineRussianWar #Ukraine pic.twitter.com/zM1qszsdll
— News24 (@news24tvchannel) October 10, 2022
यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार तड़के कई जोरदार धमाके हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन के पश्चिम में ल्वीव, टेरनोपिल, ज़ाइटॉमिर में और मध्य यूक्रेन के डीनिप्रो में कई धमाके हुए हैं। कीव में आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ने स्वितलाना वोडोलगा ने कहा कि हमले में कई लोग मारे गए हैं। धमाकों की सूचना के बाद बचावकर्मी अब विभिन्न स्थानों पर राहत कार्य में जुटे हैं।
Multiple strikes in central Kyiv and across Ukraine this morning. Russia escalates its barrage of attacks on Ukrainian civilians.
— Ambassador Bridget A. Brink (@USAmbKyiv) October 10, 2022
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि पूरे यूक्रेन में मिसाइल हमलों में कई लोग हताहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि रूस हमें नष्ट करने की कोशिश कर रहा है। कीव इंडिपेंडेंट ने एक रिपोर्ट में कहा कि सोमवार सुबह शहर के चारों ओर विस्फोटों की आवाज सुनी गई। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि यूक्रेन शहर कई विस्फोटों से हिल गया है।
Russia has a limited supply of cruise missiles and it chose to use them en masse today to target a # of symbolic non-military targets. This may have been more for domestic consumption after the Crimean Bridge explosion than to try to coerce Ukrainians (which won't work) https://t.co/3BIgUtwlEb
— Rob Lee (@RALee85) October 10, 2022
कीव पर जून में हुआ था आखिरी हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले जून में कीव पर रूस ने हमला किया था। उस हमले के बाद ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री समेत कई अन्य देशों के नेताओं ने कीव का दौरा किया था। बता दें कि दो दिन पहले एक ब्लास्ट से क्रीमिया ब्रिज के डैमेज होने के बाद रूस और ज्यादा बौखला गया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिज पर हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है।
अभी पढ़ें – Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ मिसाइल हमले के बाद चीन बोला, कहा- हमें उम्मीद है कि…
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले केर्च ब्रिज पर किए गए हमले को आतंकी कृत्य करार दिया था। बता दें कि क्रीमिया रूस के लिए काफी महत्व रखता है। दक्षिण में उसके सैन्य अभियानों के लिहाज से क्रीमिया महत्वपूर्ण है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें