---विज्ञापन---

वीभत्स: दरिंदे ने 1 हजार बार किया रेप, सनक की इस दास्तां से कांप उठी रूह

Sex Slave: रूस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कालकोठरी से भागी एक सेक्स स्लेव ने 14 साल की यातनाओं की कहानी सुनाई है। बताया जा रहा है कि ये ‘सेक्स स्लेव’ पिछले दिनों डरावनी कालकोठरी से भागने में सफल रही थी। इस महिला का कथित तौर पर 14 साल तक 1,000 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 21, 2024 18:22
Share :
Russia sex slave managed to escape
Russia sex slave managed to escape

Sex Slave: रूस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कालकोठरी से भागी एक सेक्स स्लेव ने 14 साल की यातनाओं की कहानी सुनाई है। बताया जा रहा है कि ये ‘सेक्स स्लेव’ पिछले दिनों डरावनी कालकोठरी से भागने में सफल रही थी। इस महिला का कथित तौर पर 14 साल तक 1,000 बार बलात्कार किया गया।

महिला ने दावा किया कि ये घटना 2009 में शुरू हुई, जब रूस में एक सनकी ने उसका अपहरण कर लिया। किडनैपर व्लादिमीर चेस्किडोव पर एक अन्य महिला की हत्या का भी आरोप है। उस पर हत्या, बलात्कार और अपहरण के मामले दर्ज हैं। पीड़िता ने कहा कि कालकोठरी में रखकर उसका कई बार यौन शोषण किया गया।

---विज्ञापन---

तहखाने में मिले शरीर के हिस्से 

महिला की उम्र अब 33 साल है। उसने दावा किया कि चेस्किडोव ने कालकोठरी में ओक्साना नामक एक अन्य महिला की हत्या के बाद उसके टुकड़े कर दिए। जांचकर्ताओं को तहखाने में शरीर के कुछ हिस्से भी मिले थे। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, चेस्किडोव की मां वेलेंटीना उसी लकड़ी वाले गांव के घर में रहती थी। कहा जाता है कि उसे इन अपहरणों के बारे में पता था।

भूल गया था तहखाना बंद करना 

उस महिला से पूछताछ के बाद उस घर में ले जाया गया जहां वह अपने बेटे के साथ रहती थी। रिपोर्ट के अनुसार, चेस्किडोव एक दिन जब नशे में धुत हो गया तो वह तहखाने को बंद करना भूल गया, जिसके बाद पीड़िता भागने में सफल रही। इसके बाद वह अपनी मां से मिली, जिसने पुलिस को फोन किया। महिला ने कहा कि वह मेरे साथ हर जगह चाकू लेकर चलता था।

---विज्ञापन---

19 साल की उम्र में हुआ था अपहरण 

उसने आगे बताया कि जब वह 19 साल की थी तब उन दोनों की मुलाकात हुई थी। चेस्किडोव ने एक रेलवे स्टेशन पर उसे ड्रिंक ऑफर की थी। फिर उसने मुझे घर बुलाया और यह सब वहीं से शुरू हो गया। चेस्किडोव ने कथित तौर पर उसे चाकू से धमकाया। फिर उसे बांधा और कमरे में ताला लगाकर बंद कर दिया। उसके मुंह को डक्ट टेप से भी बंद कर दिया। फिर वह उसे घर का काम कराने लगा। उससे साफ-सफाई, खाना पकाने और मां की देखभाल कराने लगा।

सेक्स टॉय से करता था टॉर्चर 

महिला ने यह भी कहा कि कैद के दौरान उसे बार-बार यौन शोषण का शिकार होना पड़ा। जिस कमरे में महिला को रखा गया था उसमें लैपटॉप और अश्लील फिल्म वाली डिस्क के साथ-साथ टॉर्चर सेशन के दौरान इस्तेमाल किए गए सेक्स टॉय भी रखे थे। यह भी कहा जाता है कि चेस्किडोव ने उसे अपने साथ वोदका पीने के लिए भी मजबूर किया और उसे बुरी तरह पीटा।

पता नहीं लगा सकी थी पुलिस 

महिला ने कहा कि उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन वह उसका पता नहीं लगा सकी। उस व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का एक आपराधिक मामला खोला गया है। रूसी जांच समिति ने एक बयान में कहा है कि आपराधिक मामले की जांच के दौरान 2011 में स्थानीय निवासी की हत्या में संदिग्ध व्लादिमीर चेस्किडोव के हाथ होने का पता चला था।

जांच समिति और फोरेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल पर काम कर रहे हैं। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, उनके पिता की मौत की भी जांच चल रही है। कथित तौर पर उसकी पत्नी की भी खिड़की से गिरकर मौत हो गई थी, जबकि पिता की मौत फिसलने से हुई थी। इस सनकी शख्स को लेकर रूस की जांच एजेंसियां सतर्क हैं।

(thrivehomebuilders.com)

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 01, 2023 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें