---विज्ञापन---

दुनिया

मिसाइल अटैक, भयंकर अग्निकांड, करोड़ों का नुकसान…भारतीय फार्मा कंपनी के गोदाम पर रूस का हमला

रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर भीषण हमला किया है। इस बार रूस ने यूक्रेन में भारतीय कंपनी को निशाना बनाया और कंपनी के गोदाम पर मिसाइल अटैक किया, जिससे कंपनी का वेयरहाउस तबाह हो गया और कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 13, 2025 06:29
Russia Ukraine War
Russia Ukraine War

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ा युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल अटैक किया है, लेकिन इस बार यह मिसाइल अटैक कीव में भारतीय फार्मा कंपनी के गोडाउन पर किया गया है। मिसाइल अटैक होने से पूरा गोदाम ध्वस्त हो गया और दवाइयां जलकर राख हो गईं। हवाई हमले से कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

यूक्रेन ने हमले पर रिएक्ट करते हुए दावा किया कि रूस जानबूझकर भारतीय कंपनियों को निशाना बना रहा है। रूस भारत का दोस्त बनता है, लेकिन यूक्रेन में अपने उसी दोस्त पर मिसाइल से हमले भी कर रहा है। भारत स्थित यूक्रेनी दूतावास ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखकर कीव में भारतीय कंपनी पर रूस के मिसाइल अटैक की जानकारी दी।

---विज्ञापन---

 

मिसाइल नहीं ड्रोन अटैक का दावा

भारत में यूक्रेन एम्बेसी की ओर से जो पोस्ट लिखी गई, वह यूक्रेन में ब्रिटिश राजदूत मार्टिन हैरिस द्वारा लिखी गई पोस्ट का जवाब थी, जिसमें कहा गया था कि आज सुबह रूसी ड्रोन ने कीव में एक फार्मास्यूटिकल्स वेयरहाउस को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

बुजुर्गों और बच्चों के लिए आवश्यक दवाओं के स्टॉक को जला दिया। यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ रूस का आतंक अभियान जारी है। हमला रूस ने ड्रोन्स के जरिए किया है, न कि मिसाइल अटैक किया है और इस तरह के हमले आगे भी होते रहेंगे।

 

भारत सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं

बता दें कि यूक्रेन में रूस के भारतीय कंपनी पर हवाई हमले पर भात सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। रूस ने भी यूक्रेन के दावे पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है। यूक्रेन के दावे के पलटवार में रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी एक दावा किया है।

रूस की ओर से कहा गया हैकि कि यूक्रेन ने रूस के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 5 हवाई हमले किए हैं, जबकि 15 दिन पहले रूस और यूक्रेन में समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत फैसला हुआ था कि दोनों देश एक दूसरे के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अटैक नहीं करेंगे। बावजूद इसके हमला किया गया।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 13, 2025 06:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें