रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ा युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल अटैक किया है, लेकिन इस बार यह मिसाइल अटैक कीव में भारतीय फार्मा कंपनी के गोडाउन पर किया गया है। मिसाइल अटैक होने से पूरा गोदाम ध्वस्त हो गया और दवाइयां जलकर राख हो गईं। हवाई हमले से कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
यूक्रेन ने हमले पर रिएक्ट करते हुए दावा किया कि रूस जानबूझकर भारतीय कंपनियों को निशाना बना रहा है। रूस भारत का दोस्त बनता है, लेकिन यूक्रेन में अपने उसी दोस्त पर मिसाइल से हमले भी कर रहा है। भारत स्थित यूक्रेनी दूतावास ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखकर कीव में भारतीय कंपनी पर रूस के मिसाइल अटैक की जानकारी दी।
Today, a Russian missile struck the warehouse of Indian pharmaceutical company Kusum in Ukraine.
---विज्ञापन---While claiming “special friendship” with India, Moscow deliberately targets Indian businesses — destroying medicines meant for children and the elderly.#russiaIsATerroristState https://t.co/AW2JMKulst
— UKR Embassy in India (@UkrembInd) April 12, 2025
मिसाइल नहीं ड्रोन अटैक का दावा
भारत में यूक्रेन एम्बेसी की ओर से जो पोस्ट लिखी गई, वह यूक्रेन में ब्रिटिश राजदूत मार्टिन हैरिस द्वारा लिखी गई पोस्ट का जवाब थी, जिसमें कहा गया था कि आज सुबह रूसी ड्रोन ने कीव में एक फार्मास्यूटिकल्स वेयरहाउस को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
बुजुर्गों और बच्चों के लिए आवश्यक दवाओं के स्टॉक को जला दिया। यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ रूस का आतंक अभियान जारी है। हमला रूस ने ड्रोन्स के जरिए किया है, न कि मिसाइल अटैक किया है और इस तरह के हमले आगे भी होते रहेंगे।
Indian Pharma Warehouse Hit in Kyiv; Ukraine Blames Russia for Targeted Strike
A Russian attack reportedly struck a warehouse belonging to Indian pharmaceutical company Kusum in Kyiv.
The Ukrainian embassy in India alleged it was a missile strike, accusing Russia of… pic.twitter.com/cYzaO0i65j— Diplomat Times (@diplomattimes) April 12, 2025
भारत सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं
बता दें कि यूक्रेन में रूस के भारतीय कंपनी पर हवाई हमले पर भात सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। रूस ने भी यूक्रेन के दावे पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है। यूक्रेन के दावे के पलटवार में रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी एक दावा किया है।
रूस की ओर से कहा गया हैकि कि यूक्रेन ने रूस के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 5 हवाई हमले किए हैं, जबकि 15 दिन पहले रूस और यूक्रेन में समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत फैसला हुआ था कि दोनों देश एक दूसरे के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अटैक नहीं करेंगे। बावजूद इसके हमला किया गया।