Russia Calls For Ceasefire Between Israel and Palestine: रूस और यूक्रेन का युद्ध करीब डेढ़ साल से चल रहा है। अभी भी हमले की कई बार खबरें सामने आती है। अब इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध शुरू हो गया है। ऐसे में रूस ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कहा है कि दोनों देश संघर्ष विराम करें। आपस में बैठकर मामले को निपटाएं।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने दिया बयान
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने शनिवार को कहा कि रूस इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष की तीव्र वृद्धि पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करता है। उन्होंने कहा है कि हम फिलिस्तीनी और इजरायली पक्षों से तत्काल युद्धविराम लागू करने की अपील करते हैं।
यह भी पढ़ेंः Watch Video: ‘वो स्वर्ग चली गई’, हमास आतंकी ने परिवार के सामने इजराइली लड़की को लगा दी फांसी
⚡️ Russian MFA Spokeswoman Maria #Zakharova:
---विज्ञापन---💬 Russia is gravely concerned over a sharp escalation of the Palestinian-Israeli conflict.
❗️ We call on the Palestinian & Israeli sides to implement an immediate ceasefire, & begin, a negotiation process.https://t.co/EM6pgTxZGA pic.twitter.com/JymwWOCXXf
— MFA Russia 🇷🇺 (@mfa_russia) October 7, 2023
इन बातों की भी अपील की
मारिया जखारोवा ने साथ में ये भी कहा कि दोनों देशों से हिंसा त्यागने, आवश्यक संयम बरतने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सहायता से एक व्यापक, स्थायी और लंबे समय से प्रतीक्षित शांति स्थापित करने के उद्देश्य से एक वार्ता प्रक्रिया शुरू करने का आह्वान करते हैं। हालांकि इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी ने उप विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव के हवाले से पहले खबर दी थी कि रूस इजराइल, फिलिस्तीनियों और अरब देशों के साथ संपर्क में है।
यह भी पढ़ेंः इजराइल-फिलिस्तीन की लड़ाई में ‘हिजबुल्लाह बना दीवाना’, UN ने किया प्रतिबंधित, कितना है खतरनाक?
जारी है इजराइल और फिलिस्तीन का युद्ध
बता दें कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच भीषण युद्ध जारी है। फिलिस्तीन की ओर से हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठन भी युद्ध में उतर आए हैं। दोनों ओर से नरसंहार जारी है। हमास के आतंकी इजराइल में महिलाओं के साथ हद दर्जे की ज्यादती कर रहे हैं। हाल में कई वीडियो और खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दोनों ओर से अभी कर 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।