---विज्ञापन---

Watch Video: ‘वो स्वर्ग चली गई’, हमास आतंकी ने परिवार के सामने इजराइली लड़की को लगा दी फांसी

Hamas Terrorist Hangs Israeli Girl in Front of family, Watch Video: हमास के आतंकी ने परिवार को चिल्लाते हुए चुप कराया। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 8, 2023 17:50
Share :
Hamas terrorist hangs Israeli girl, Israeli girl, Israeli, Israel Palestine War

Hamas Terrorist Hangs Israeli Girl in Front of family, Watch Video: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग के कई डरावने चेहरे देखने को मिल रहे हैं। ताजा मामला हमास के आतंकी की बर्बरता का है। यहां एक आतंकी ने परिवार के सामने एक इजराइली लड़की को फांसी लगाकर मार डाला। परिवार रोने लगा तो आतंकी ने कहा कि वो स्वर्ग चली गई है। एक शख्स ने परिवार के विलाप के विलाप करते हुए का वीडियो शेयर किया है।

परिवार पर चिल्लाया आतंकवादी

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें कथित तौर पर इजराइल में एक दंपति, उनके बेटे और बेटी को हमास आतंकी द्वारा बंधक बनाए हुए दिखाया गया था। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। इजराइल के एक पत्रकार हनन्या नफ्ताली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि दंपति की एक और बेटी को परिवार के सामने मार डाला गया। जब दोनों बच्चे अपनी बहन की मौत पर रो रहे थे तो एक आतंकवादी को चिल्लाते हुए सुना गया। उसने कहा कि वह स्वर्ग चली गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः मुझे मत मारो… जान की भीख मांगती रही महिला, बाइक पर उठा ले गए हमास के आतंकी

https://twitter.com/HananyaNaftali/status/1710808346427560419

---विज्ञापन---

इजराइली पत्रकार ने शेयर किया वीडियो

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इजराइली परिवार को हमास के आतंकवादियों ने बंधक बना लिया है, जिन्होंने इजराइल के अंदर उनके घर पर नियंत्रण कर लिया है। जरा उनके चेहरों को देखो। यह मानवता के खिलाफ अपराध है। मैं वेश्विक नेताओं से कार्रवाई करने की मांग करता हूं। वीडियो में छोटे बच्चों को रोते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि पास से धमाकों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। उनके पास खड़ा आतंकवादी चिल्ला रहा है और अपनी बात मनवाने की कह रहा है।

यह भी पढ़ेंः हमास के हमले में 350 नागरिकों की मौत, इजराइल का दावा- 400 फिलिस्तीनी चरमपंथियों को मार गिराया

छोटे भाई ने कहा, वह जिंदा रहे

छोटा बच्चा कह रहा है कि मैं चाहता था कि वह (बहन) जिंदा रहे। क्या उसके वापस आने की कोई संभावना नहीं है? इस पर आतंकी कहता है कि आराम करो, आराम करो, वह स्वर्ग चली गई। फिर मां बच्चों को पास आने के लिए कहती है। साथ ही कहती है कि मैं अब एक और जिंदगी नहीं खो सकती। यह तब हुआ जब पोप फ्रांसिस ने इजराइल में हमलों को समाप्त करने का आह्वान किया। यह समझाते हुए कि “आतंकवाद और युद्ध से कोई समाधान नहीं निकलता”।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 08, 2023 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें