---विज्ञापन---

अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- पाकिस्तान के इन इलाकों की यात्रा पर करें पुनर्विचार

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है। साथ ही अमेरिकी सरकार की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। गुरुवार को जारी लेवल 3 के ट्रैवल एडवाइजरी में अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद और अपहरण […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 8, 2022 12:02
Share :

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है। साथ ही अमेरिकी सरकार की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

गुरुवार को जारी लेवल 3 के ट्रैवल एडवाइजरी में अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद और अपहरण की घटनाओं के सामने आने के कारण बलूचिस्तान प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत की यात्रा नहीं करने के लिए कहा है। इसके अलावा जिस इलाके की यात्रा नहीं करने को कहा गया है, उसमें पूर्व संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्र (एफएटीए) भी शामिल है।

अभी पढ़ें रूस से तेल खरीद पर भारत की फिर दो टूक, अमेरिका में हरदीप सिंह पुरी ने कहा- हम जहां से चाहेंगे, वहां से खरीदेंगे

 

अमेरिकी सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्र में आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण यात्रा जोखिम भरा है। अपने नागरिकों को आगाह करते हुए कहा गया है कि आतंकवादी समूह पाकिस्तान में हमलों की साजिश रचते रहते हैं और आतंकी बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं।

अतीत में अमेरिकी राजनयिकों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने का जिक्र करते हुए अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कहा गया है कि पूरे पाकिस्तान में आतंकवादी हमले होते रहते हैं, जिनमें से अधिकांश बलूचिस्तान और केपीके में होते हैं।

अभी पढ़ें अमेरिका में अब गांजा रखना हुआ लीगल! बाइडन ने हजारों लोगों को जेल से रिहा करने का दिया आदेश

अमेरिकी सरकार ने कहा कि उसके पास पाकिस्तान में अपने नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की सीमित क्षमता है। एडवाइजरी में कहा गया है कि पेशावर में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास अमेरिकी नागरिकों को कोई कांसुलर सेवा प्रदान करने में असमर्थ है।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 07, 2022 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें