Moher Rocks Ireland: आयरलैंड में स्थित प्रसिद्ध मोहर की चट्टानों से गिरकर एक युवती की मौत हो गई। युवती अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने आई थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट की है।
घटना के बाद युवती के साथ घूमने आए दोस्तों ने इसकी सूचना वहां मौजूद तटरक्षक बल को दी। इसके बाद कैरी में वेलेंटिया द्वीप पर आयरिश तट रक्षक बल ने खोजी अभियान शुरू किया। अभियान में हेलीकाॅप्टर की मदद भी ली जा रही है। जानकारी के अनुसार हेलीकाॅप्टर पहले से ही प्रशिक्षण अभियान के लिए अरन द्वीप की ओर जा रहा था। जब चालक दल को घटना के बारे में पता चला तो कुछ ही समय बाद हेलीकाॅप्टर घटना स्थल पर पहुंचा और युवती की तलाश में जुट गया।
आयरलैंड का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है मोहर चट्टानें
काफी मशक्कत के बाद तटरक्षक बल ने युवती का शव पानी से बरामद कर लिया। इसके बाद युवती के शव को डुलिन तटरक्षक स्टेशन ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि आयरलैंड में मोहर की चट्टानें समुद्र तल से 214 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं। इससे पहले जनवरी 2019 में भी एक 26 वर्षीय भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी। जून 2007 में भी हंगरी के 20 वर्षीय युवक की प्रसिद्ध मोहर चट्टानों से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त वह चट्टान के किनारे पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था।
ये भी पढ़ेंः 4 करोड़ का Paris Olympics 2024 का टिकट, जानें कहां से और कैसे खरीदें?
ये भी पढ़ेंः महिला सासंद को ड्रग्स देकर रातभर किया सेक्सुअल एसॉल्ट, अस्पताल की टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर दावा