नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है। साथ ही अमेरिकी सरकार की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है।
गुरुवार को जारी लेवल 3 के ट्रैवल एडवाइजरी में अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद और अपहरण की घटनाओं के सामने आने के कारण बलूचिस्तान प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत की यात्रा नहीं करने के लिए कहा है। इसके अलावा जिस इलाके की यात्रा नहीं करने को कहा गया है, उसमें पूर्व संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्र (एफएटीए) भी शामिल है।
"Reconsider travel to Pakistan due to terrorism & sectarian violence,"says US in its updated travel advisory to Pakistan
Advises to avoid travel to Balochistan&Khyber Pakhtunkhwa due to terrorism&kidnapping as well as immediate vicinity of LoC due to potential for armed conflict pic.twitter.com/3y3CbtZQyB
— ANI (@ANI) October 7, 2022
अमेरिकी सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्र में आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण यात्रा जोखिम भरा है। अपने नागरिकों को आगाह करते हुए कहा गया है कि आतंकवादी समूह पाकिस्तान में हमलों की साजिश रचते रहते हैं और आतंकी बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं।
अतीत में अमेरिकी राजनयिकों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने का जिक्र करते हुए अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कहा गया है कि पूरे पाकिस्तान में आतंकवादी हमले होते रहते हैं, जिनमें से अधिकांश बलूचिस्तान और केपीके में होते हैं।
अभी पढ़ें – अमेरिका में अब गांजा रखना हुआ लीगल! बाइडन ने हजारों लोगों को जेल से रिहा करने का दिया आदेश
अमेरिकी सरकार ने कहा कि उसके पास पाकिस्तान में अपने नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की सीमित क्षमता है। एडवाइजरी में कहा गया है कि पेशावर में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास अमेरिकी नागरिकों को कोई कांसुलर सेवा प्रदान करने में असमर्थ है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें