---विज्ञापन---

विमान में इन गैजेट्स को ले जाने पर पाबंदी, पेजर ब्लास्ट के बाद कतर एयरवेज का एक्शन

Qatar Airways bans pagers walkie-talkies: इजरायल पर आरोप है कि लेबनान में हुए पेजर्स और वॉकी टॉकी ब्लास्ट में उसका हाथ है। वहीं हिजबुल्लाह ने इजरायल को चेतावनी दी है। इस बीच कतर एयरवेज ने लेबनान से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Sep 20, 2024 10:13
Share :
qatar airways, bomb scare, Doha Kolkata flight, bomb in flight
लेबनान में हुए पेजर्स ब्लास्ट के बाद कतर एयरवेज ने बड़ा फैसला लिया है। फाइल फोटो

Israel Hezbollah Tension: लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट के बाद कतर ने बड़ा फैसला लिया है। कतर एयरवेज ने लेबनान से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को अपने साथ पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर रोक लगा दी है। बता दें कि लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए हजारों विस्फोट ने दुनिया भर तहलका मचा दिया है। इन विस्फोटों में 32 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः पेजर विस्फोट के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट का वीडियो वायरल, अंतिम संस्कार के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़

---विज्ञापन---

कतर एयरवेज ने कहा है कि प्रतिबंध कैरी ऑन सामान पर भी लागू होता है। कतर एयरवेज के बयान के मुताबिक लेबनान के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के निर्देश के बाद बेरूत रफीक हारिरल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर बैन कर दिया है।

इजरायल पर लगा विस्फोट का आरोप

लेबनान में 17 सितंबर को पेजर और वॉकी टॉकी में हुए विस्फोट के लिए हिजबुल्लाह ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। इजरायल 2023 से ही हमास और हिजबुल्लाह के साथ जंग लड़ रहा है। इसी बीच इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर्स में ब्लास्ट करके सबको चौंका दिया है।

ये भी पढ़ेंः पेजर के बाद वॉकी-टॉकी ब्लास्ट, हिजबुल्लाह के पीछे ‘हाथ धोकर’ पड़ा इजराइल

मंगलवार और बुधवार को बेरूत में हजारों धमाके हुए। इन हमलों में 37 लोगों की मौत हुई है। जबकि 2800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट की ये घटनाएं अपनी तरह की पहली घटनाएं हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान के अधिकारियों ने कहा कि बाहर से मंगाए गए पेजर्स में इजरायल ने विस्फोटक फिट किए थे। रिपोर्ट के मुताबिक हर डिवाइस में 1 से 2 औंस विस्फोटक यूज किया गया था, इसे बैटरी के पास लगाया गया था। कहा तो यह भी जा रहा है कि डिवाइस में एक स्विच भी लगाया गया था, जिसे एक मैसेज के जरिए डेटोनेट किया गया था।

 

HISTORY

Written By

Nandlal Sharma

First published on: Sep 20, 2024 10:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें