---विज्ञापन---

दुनिया

20th ASEAN-India Summit: पीएम मोदी के जकार्ता पहुंचने पर कुछ इस अंदाज में हुआ वेलकम, Watch Video

20th ASEAN India Summit : 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शानदार स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वागत करने वाले प्रवासी भारतीयों में बच्चों से लेकर महिलाएं तक मौजूद रहीं। #WATCH | "We're very excited to […]

Author Edited By : jp Yadav Updated: Sep 7, 2023 09:52
20th ASEAN-India Summit
20th ASEAN-India Summit

20th ASEAN India Summit : 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शानदार स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वागत करने वाले प्रवासी भारतीयों में बच्चों से लेकर महिलाएं तक मौजूद रहीं।

---विज्ञापन---

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीएम मोदी का जकार्ता एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनके स्वागत में सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किया।

एशिया की है 21वीं सदी

वहीं, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक विकास में आसियान क्षेत्र की अहम भूमिका है। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि वसुधैव कुटुंबकम ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ यही भावना भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम है। इसके साथ पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 21वीं सदी एशिया की सदी है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के भावी भविष्य को और सुदृढ़ बनाने के लिए नए संकल्प लिए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है। भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है।

शानदार आयोजन के लिए दी बधाई

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है। हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का मैं अभिनंदन करता हूं। आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।

यहां पर बता दें कि आगामी 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इस लिहाज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ दिनों तक व्यस्त कार्यक्रम है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी की नई दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति से द्विपक्षीय बातचीत भी प्रस्तावित है।

 

First published on: Sep 07, 2023 09:52 AM

संबंधित खबरें