---विज्ञापन---

दुनिया

रूस के कामचटका में आया जोरदार भूकंप, सुनामी का अलर्ट; रिक्टर स्केल पर 7.4 रही तीव्रता

रूस में आया भयंकर भूकंप, रिक्टर स्केल पर 7.4 रही तीव्रता

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 13, 2025 09:30
Earthquake in Russia | Kamchatka | Tsunami
रूस में जुलाई महीने में भी भूकंप आया था, जिसने सुनामी को भी ट्रिगर किया था।

Earthquake in Russia: रूस में आज फिर भयंकर भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है. भूकंप रूस के सुदूर पूर्व में उसी इलाके कामचटका में आया, जहां जुलाई महीने में भी भूकंप आया था और उसके बाद रूस-जापान में सुनामी आई थी. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि भूकंप के केंद्र के आस-पास 300 किलोमीटर के दायरे में समुद्र में खतरनाक और विनाशकारी लहरें उठने की संभावना है, जो सुनामी ला सकती हैं.

कितनी गहराई में मिला भूकंप का केंद्र?

जर्मन रीसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) के अनुसार, रूस के कामचटका में आज आए भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में मिला है और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही है. दूसरी ओर, यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने दावा किया है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 रही है और भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 39.5 किलोमीटर (24.5 मील) की गहराई में था.

जुलाई में आया था भूकंप और सुनामी

बता दें कि जुलाई महीने में भी रूस के कामचटका आइलैंड पर भयंकर भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 मापी गई थी. इस भूकंप के चलते प्रशांत महसागर में सुनामी आई थी. समुद्र में 4 मीटर ऊंची लहरें उठी थीं. सुनामी ने रूस और जापान में काफी तबाही मचाई थी. वहीं करीब 10 देशों में सुनामी आने की चेतावनी के चलते हाई अलर्ट जारी हुआ था. इन देशों में तूफानी हवाओं और भारी बारिश ने नुकसान कराया था.

जुलाई में ऐसे फैली थी भूकंप से दहशत

बता दें कि जुलाई 2025 में रूस के कामचटका प्रायद्वीप में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 रही थी. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) को भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 19.3 किलोमीटर की गहराई में था, जहां काफी उथली गहराई थी. भूकंप आने के बाद समुद्र में उठी लहरों ने रूस और जापान में कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया था और लोगों की जान भी ली थी. रूस, जापान, अमेरिका, चीन, कनाडा, इक्वाडोर, पेरू, मेक्सिको, न्यूजीलैंड, प्रशांत द्वीप समूह, चीन, फिलीपींस, ताइवान, इंडोनेशिया तटीय इलाकों में भी सुनामी आने का हाई अलर्ट जारी हुआ था.

First published on: Sep 13, 2025 08:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.