---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या, संदिग्ध एनकाउंटर में ढेर

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में दुखद घटना हुई है। एक संदिग्ध ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की। इसमें 3 की मौत हो गई, वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस एक घरेलू मामले में जांच करने गई थी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 18, 2025 08:40
पेंसिल्वेनिया में पुलिसवालों की हत्या के बाद घटनास्थल पर मौजूद जांच एजेंसी।

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया गोलीबारी की घटना हुई है। एक संदिग्ध ने 3 पुलिसकर्मियों को गोली मार दी। पुलिस यॉर्क काउंटटी में वारंट की तामील करने के लिए गए थे। घटना से 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस वालों को गोली मारने के बाद संदिग्ध ने खुद पर बंदूक तान ली थी। अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध को पुलिस ने घटनास्थल पर ही गोली मारकर मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी फिलाडेल्फिया से लगभग 185 किमी पश्चिम में नॉर्थ कोडोरस टाउनशिप के क्षेत्र में हुई, जो मैरीलैंड सीमा से ज्यादा दूर नहीं है।

इस मामले में कर रहे थे कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि अधिकारी एक घरेलू-संबंधित मामले पर कार्रवाई कर रहे थे, जो एक दिन पहले, खेतों से घिरे एक ग्रामीण क्षेत्र में घटित हुआ था। घटना पर गवर्नर जोश शापिरो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह एक अत्यंत दुखद और विनाशकारी दिन है। हम उन तीन अनमोल आत्माओं के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस काउंटी, इस राष्ट्रमंडल और इस देश की सेवा की। शापिरो ने कहा कि इस तरह की हिंसा ठीक नहीं है। हमें एक समाज के रूप में बेहतर करने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पकड़ा गया डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क का हत्यारा,आरोपी की फोटो आई सामने

2009 में भी हुई ऐसी घटना

यह घटना हाल के दिनों में पेंसिल्वेनिया में कानून प्रवर्तन के लिए सबसे घातक दिनों में से एक थी। इससे पहले ऐसी ही एक त्रासदी 2009 में हुई थी, जब पिट्सबर्ग के तीन पुलिस अधिकारी एक घरेलू कॉल का जवाब देते समय बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एक बंदूकधारी द्वारा घात लगाकर मारे गए थे।

---विज्ञापन---

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बुधवार की गोलीबारी के बाद पूरे क्षेत्र के पुलिस विभागों ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश साझा किए। साथ ही, आम जनता ने उत्तरी यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस विभाग मुख्यालय के बाहर शहीद अधिकारियों के सम्मान में फूल चढ़ाने शुरू कर दिए।
पेंसिल्वेनिया राज्य पुलिस आयुक्त क्रिस्टोफर पेरिस ने कहा कि दुख असहनीय होगा, लेकिन हम इसे सहन कर लेंगे। उन्होंने पूर्ण एवं निष्पक्ष जांच का वादा किया।

यह भी पढ़ें: US नेवल एकेडमी में अंधाधुंध फायरिंग, कई लोग और कैडेट घायल, पुलिस ने सील किया कैंपस

First published on: Sep 18, 2025 07:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.