---विज्ञापन---

दुनिया

क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार ट्रेन से टकराई वैन, उड़ गए परखच्चे फिर हुआ चमत्कार, देखें वीडियो

पोलैंड में एक रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार ट्रेन और वैन के बीच हुई टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि वैन ट्रैक पार करते वक्त फंस गई और फाटक बंद हो गया। ड्राइवर ने ट्रैक से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन आ गई और वैन से भीषण टक्कर हो गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 7, 2025 14:21
Train Accident Video Viral
ट्रेन एक्सीडेंट का वीडियो वायरल (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

रेलवे क्रॉसिंग पर तमाम दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इससे बचने के लिए फाटक लगाए गए हैं, जो ट्रेन के पहुंचने से पहले ही बंद हो जाते हैं। हालांकि, इसके बावजूद कई भयावह घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन और वैन के बीच हुए भयानक एक्सीडेंट को दिखाया गया है।

घटना पोलैंड की है। रेलवे क्रॉसिंग पर लगे सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक वैन रेलवे ट्रैक पार कर रही है, लेकिन जब वह रेलवे ट्रैक के बीच में पहुंचती है तो फाटक बंद होने लगते हैं। रेलवे फाटक को बंद होते देख वैन के ड्राइवर ने स्पीड कम कर दी। इसके बाद वह गेट के पास पहुंचकर रुक गया।

---विज्ञापन---

वैन के उड़ गए परखच्चे

इसके कुछ ही सेकंड बाद उसे एहसास हो गया कि उससे गलती हो गई है और तेज रफ्तार ट्रेन उसकी ओर आ रही है। दुर्घटना से बचने के लिए ड्राइवर ने वैन को ट्रैक के किनारे खड़ी करने की कोशिश की, लेकिन तभी ट्रेन आ गई। ट्रेन वैन से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए।

तेज रफ्तार ट्रेन ने वैन को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया, लेकिन चमत्कारिक रूप से इस घटना में किसी की भी जान नहीं गई है। ड्राइवर भी बच गया है। ट्रेन में सवार यात्री भी सुरक्षित हैं, नुकसान सिर्फ वैन का हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

यहां देखें वीडियो

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस शख्स के पास वहां से निकलने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन वह बचने की कोशिश में लगा हुआ था। एक अन्य ने लिखा कि ये लापरवाही है या चालक ही मूर्ख था! उसके पास खुद और गाड़ी बचाने के लिए काफी समय था, लेकिन वह अधिक होशियारी दिखा रहा था। एक अन्य ने लिखा कि वह बच गया, इसकी खुशी है, लेकिन उसकी मूर्खता पर मुझे दुख है।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज के दरोगा का नया वीडियो वायरल, चौखट के बाद अब पूरे घर में घुसा गंगा नदी का पानी

बता दें, डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है कि आखिर इस घटना में दोषी कौन है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

First published on: Aug 07, 2025 02:21 PM

संबंधित खबरें