PM Modi UAE Visit : पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दौरे पर हैं। उन्होंने राजधानी अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच बैठक हुई, जिसमें कई वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-यूएई के रिश्ते दुनिया के लिए रोल मॉडल हैं। भारत का तीसरा बड़ा पार्टनर यूएई है। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें।
1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में कहा कि आपने आज अबू धाबी में एक नया इतिहास रचा है। भारत के अलग-अलग राज्यों से यूएई आए भारतीयों के दिल एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। हर दिल की धड़कन, हर सांस, हर आवाज यही कहती है कि भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद।
यह भी पढे़ं : कौन है गीताबेन रबारी, जिनके भजन की PM Modi ने की तारीफ, पिता करते हैं सामान ढोने का काम
#WATCH | PM Narendra Modi at the Zayed Sports Stadium in Abu Dhabi, UAE for the 'Ahlan Modi' event. pic.twitter.com/WMda8SzOlg
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 13, 2024
2. पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां अपने परिवार से मिलने आया हूं। मैं उस मिट्टी की खुशबू और 140 भारतीयों का संदेश लेकर आया हूं, जहां आपका जन्म हुआ था। आप लोगों पर भारत को गर्व है।
#WATCH | At the 'Ahlan Modi' event in Abu Dhabi, PM Modi says, "I have come to meet my family members. I have brought the fragrance of the soil where you were born and have brought the message of 140 crore people. The message is that Bharat is proud of you…" pic.twitter.com/uAbIbwny2O
— ANI (@ANI) February 13, 2024
3. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं पहली बार साल 2015 में यूएई आया था, तब तत्कालीन युवराज और वर्तमान के राष्ट्रपति ने अपने 5 भाइयों के साथ मेरा वेलकम किया था। मैं उस स्वागत को कभी भूल नहीं सकता हूं। तीन दशक के बाद मैं प्रधानमंत्री के तौर पर यूएई आया था।
#WATCH | At the 'Ahlan Modi' event in Abu Dhabi, PM Modi says, "I remember my first visit (to the UAE) in 2015 when it had been only some time since I came to the Centre. It was the first visit of an Indian PM to the UAE, after three decades. The world of diplomacy was new to me.… pic.twitter.com/InNZonWPWU
— ANI (@ANI) February 13, 2024
4. पिछले 10 वर्षों में यह मेरा सातवां दौरा है। आज भी भाई शेख मोहम्मद बिन जायद ने एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत किया। मुझे खुशी है कि हमने भी भारत में उनका चार बार वेलकम किया है। जब वे गुजरात आए थे तो लाखों लोग उन्हें धन्यवाद देने के लिए आए थे।
#WATCH | At the 'Ahlan Modi' event in Abu Dhabi, PM Modi says, "This is my 7th visit to the UAE in the last 10 years. Brother Sheikh Mohamed bin Zayed also came to receive me at the airport today…this makes him special. I am happy that we got the opportunity to welcome him four… pic.twitter.com/Lu4iyJXPWz
— ANI (@ANI) February 13, 2024
यह भी पढे़ं : PM Modi France UAE Visit: फ्रांस, यूएई में धड़ल्ले से होगा यूपीआई पेमेंट; जानें पीएम मोदी की यात्रा के खास प्वॉइंट्स
5. मैं भाग्यशाली हूं कि यूएई ने अपने देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार द ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया। यूएई का यह पुरस्कार सिर्फ मेरा ही नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों का है।
#WATCH | At the 'Ahlan Modi' event in Abu Dhabi, PM Modi says, "I am fortunate that the UAE has awarded me with its highest civilian award – The Order of Zayed. This honour is not just mine but that of the crores of Indians, of all of you." pic.twitter.com/avfYnaaCwK
— ANI (@ANI) February 13, 2024
6. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं साल 2015 में शेख मोहम्मद बिन जायद के सामने अबू धाबी में एक मंदिर का प्रस्ताव रखा था, उन्होंने बिना देरी किए इस प्रस्ताव पर हामी भर दी थी। अब उस मंदिर के लोकार्पण का समय आ गया है।
#WATCH | At the 'Ahlan Modi' event in Abu Dhabi, PM Modi says, "In 2015, when I presented to him (Sheikh Mohamed bin Zayed) the proposal to build a temple in Abu Dhabi on behalf of all of you, he immediately said yes to it…now the time has come to inaugurate this grand (BAPS)… pic.twitter.com/hfOJVkc41o
— ANI (@ANI) February 13, 2024
7. पीएम मोदी ने अबू धाबी में कहा कि दोनों देशों का संबंध टैलेंट, इनोवेशन और कल्चर पर है। हमने फिर से अपने रिश्तों को आगे बढ़ाया और आज दोनों देश एक साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं।
#WATCH | At the 'Ahlan Modi' event in Abu Dhabi, PM Modi says, "Our relation is that of talent, innovation and culture. In the past, we have re-energised our relations, in every direction. The two countries have walked together and have gone ahead together. Today, UAE is India's… pic.twitter.com/KKLn32J5uu
— ANI (@ANI) February 13, 2024
8. उन्होंने कहा कि आज भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर यूएई है। साथ ही यूएई सातवां सबसे बड़ा इन्वेस्टर भी है। ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दोनों देश एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।
#WATCH | At the 'Ahlan Modi' event in Abu Dhabi, PM Modi says, "…more than 1.5 lakh Indian students are studying in UAE schools… Master's course was started at the IIT Delhi campus here last month and a new CBSE office will be opened soon in Dubai. These institutions will be… pic.twitter.com/xUwKpazZxR
— ANI (@ANI) February 13, 2024
यह भी पढे़ं : जलवायु को लेकर कोई समझौता नहीं करता भारत; दुबई में हो रहे शिखर सम्मेलन में जाने से पहले बोले PM मोदी
9. पीएम मोदी ने कहा कि यूएई के स्कूलों में भारत के 1.5 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। पिछले महीने यहां आईआईटी दिल्ली कैंपस में एक मास्टर कोर्स स्टार्ट किया गया था और दुबई में जल्द ही एक सीबीएसई ऑफिस भी खोला जाएगा।
#WATCH | At the 'Ahlan Modi' event in Abu Dhabi, PM Modi says, "Today, the goal of every Indian is to make India a developed country by 2047. What is that country whose economy is progressing rapidly? Our India…Which country has the world's third-largest start-up ecosystem? Our… pic.twitter.com/1u4wkCIRMh
— ANI (@ANI) February 13, 2024
10. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारतीयों का लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित देश बनाया है। भारत ने पहली बार में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने और एक साथ 100 उपग्रह को लॉन्च करने का रिकॉर्ड बनाया।