PM Modi Donald Trump Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात एक बार फिर हो सकती है, क्योंकि इजिप्ट ने प्रधानमंत्री मोदी को गाजा शांति समझौते के लिए होने वाले शिखर सम्मेलन का निमंत्रण भेजा है. मिस्त्र के राष्ट्रपति फराह अल सिसी ने निमंत्रण भेजा है और शिखर सम्मेलन शर्म-अल-शेख शहर में कल 13 अक्टूबर को होगा, जिसमें दुनियाभर के 20 देश हिस्सा लेंगे और इसमें गाजा शांति समझौते पर ऑफिशियल साइन होने हैं.
‘डरते नहीं हैं, मुंहतोड़ जवाब देंगे’, डोनाल्ड ट्रंप के 100% टैरिफ पर चीन का करारा पलटवार
विदेश राज्य मंत्री के जाने का है प्लान
साथ ही ऑफिशियल घोषणा होनी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन में जाएंगे या नहीं, लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पहले से तय किया हुआ है कि भारत की ओर से सम्मेलन में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह मिस्र जाएंगे, लेकिन निमंत्रण सीधे प्रधानमंत्री मोदी को भेजा गया है. क्योंकि भारत के इजरायल और फिलीस्तीन दोनों देशों से अच्छे संबंध हैं, वहीं भारत शांति का समर्थक है, इसलिए सम्मेलन में भारत की मौजूदगी महत्वपूर्ण है.
‘दुनिया का महान राष्ट्रपति बनूं ये सपना है’, डोनाल्ड ट्रंप ने किसे और क्यों कहा ऐसा?
क्या है ट्रंप का गाजा शांति समझौता?
बता दें कि इजरायल और हमास की जंग रुकवाने के लिए, गाजा में शांति स्थापना के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा शांति योजना बनाई है. इसमें युद्धविराम, गाजा की आजादी और पुनर्गठन के लिए 20 प्रस्ताव रखे गए हैं, जिन पर इजरायल और हमास दोनों ने सहमति जता दी है. इजिप्ट में दोनों पक्षों में पहले चरण की शांति वार्ता हो चुकी है और पहले चरण के नियम लागू भी हो चुके हैं, जिसके तहत युद्धविराम हो चुका है. इजरायल ने गाजा से अपनी सेना वापस बुला ली है.
हमास का डोनाल्ड ट्रंप को झटका, गाजा शांति समझौते को बताया बकवास, कहा- हम नहीं करेंगे साइन
फिलीस्तीनी बंधकों को रिहा कर दिया है, लेकिन अब हमास पीछे हट रहा है, क्योंकि उसे हथियार डालने और गाजा छोड़कर जाने का प्रस्ताव मंजूर नहीं है. बता दें कि शिखर सम्मेलन में इजरायल नहीं होगा, क्योंकि इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू को समझौता फाइनल होने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि वे हमास को बिल्कुल खत्म करना चाहते हैं.