---विज्ञापन---

इस शख्स को इंसानी दिल की जगह लगाया गया था सुअर का हार्ट, डाॅक्टरों ने वीडियो जारी कर बताया हेल्थ अपडेट

Pig's Heart Implanted In American Person Health Update: अमेरिका मेरीलैंड शहर में आज से ठीक एक महीने पहले इंसानी दिल की जगह पर सुअर के हार्ट का प्रत्यारोपण किया गया था।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 21, 2023 11:26
Share :
Pig's Heart Implanted In American Person Health Update
Pig's Heart Implanted In American Person Health Update

Pig Heart Implanted In American Person Health Update: अमेरिका मेरीलैंड शहर में आज से ठीक एक महीने पहले इंसानी दिल की जगह पर सुअर के हार्ट का प्रत्यारोपण किया गया था। इस शख्स का नाम लाॅरेंस फाॅसेट था। यह दुनिया का दूसरा ऐसा मामला था जिसमें मनुष्य के शरीर में किसी जानवर का हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया था। जिस अस्पताल में उनका हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ उसी अस्पताल ने उनका वीडियो जारी किया है जिसमें वे ठीक लग रहे हैं।

20 सितंबर को किया था ट्रांसप्लांट

बता दें कि लाॅरेंस हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें किसी इंसान का हार्ट ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता था। इसलिए यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के मेडिसिन विभाग के डाॅक्टरों ने किसी जानवर के हार्ट को ट्रांसप्लांट करने की पेशकश की। डाॅक्टरों ने यह ट्रांसप्लांट 20 सितंबर को किया था। वीडियो में लाॅरेंस ने बताया कि वह इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले अमेरिका में ही डेविड बेनेट नामक शख्स को सुअर का हार्ट लगाया गया था। हालांकि ट्रांसप्लांट के 2 महीने बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई।

---विज्ञापन---

पहली सर्जरी के बाद किए ये बदलाव

अस्पताल में जब बेनेट की मौत का पोस्टमाॅर्टम किया तो उन्हें पता चला कि सुअर के हार्ट के कारण उन्हें इंफेक्शन हो गया था, लेकिन लाॅरेंस के ट्रांसप्लांट से पहले सभी जरूरी चीजें की गई जो बेनेट के वक्त नहीं की गई थी। ट्रांसप्लांट करने वाले डाॅक्टरों की टीम को लीड कर रहे डा. मोहिउद्दीन ने कहा कि उनका दिल सब कुछ अपने आप कर रहा है। वे अपने दम खड़े हो रहे हैं। लेकिन अभी उनको उबरने में और समय लगेगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 21, 2023 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें