Philippines Earthquake Videos: फिलीपींस में आए शक्तिशाली भूकंप ने काफी तबाही मचाई है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि इमारतें ढह गईं. सेबू प्रांत के टायन में स्थित ऐतिहासिक सेंट पीटर द एपोस्टल पैरिश चर्च भी ढह गया. घरों और इमारतों में दरारें आ गईं. कई इलाकों में बिजली ठप होने पर लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. रैंप पर वॉक करती मॉडल तक उछल कर इधर-उधर गिरीं, देखें सोशल मीडिया पर वायरल भूकंप के डराने वाले वीडियो.
⚡️Powerful M6.9 Earthquake Rocks Philippines 🇵🇭 – Tremors Knockout Lights at Church on Bantayan Island pic.twitter.com/TtVxqJH0V3
---विज्ञापन---— RT_India (@RT_India_news) September 30, 2025
ऐतिहासिक चर्चा का गुंबद टूटकर गिर गया
सोशल मीडिया पर भूकंप के बाद एक वीडियो चर्च के ढहने का वायरल हो रहा है, जो फिलीपींस के सेबू प्रांत में टायन शहर में बने ऐतिहासिक सेंट पीटर द एपोस्टल पैरिश चर्च का है. जब भूकंप आया तो चर्च पर लगी लाइटें टिमटिमाने लगीं, जिन्हें देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे. इसे बाद चर्चा का गुंबद ढह जाता है और मलबा नीचे आकर गिरता है. चर्च में प्रार्थना करने आए 25 वर्षीय मार्थम पैकिलन ने घटनाक्रम का वीडियो बनाया. एक वीडियो में रैंप वॉक करती मॉडल को गिरते देखा जा सकता है. एक वीडियो में चीजें हिलती नजर आईं.
#BREAKING : A magnitude 7.0 earthquake has struck Northern Cebu, sending tremors across much of the Visayas and Bicol Region. #PhilippinesEarthquake #M7Quake #Philippines #EarthquakeAlert #NaturalDisaster #StaySafe #Cebu #Visayas #Bicol pic.twitter.com/rmJVQplaC7
---विज्ञापन---— ViralVolt🟦 (@ViralVolT1) September 30, 2025
फिलीपींस में इसलिए आता जोरदार भूकंप
फिलीपींस प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ पर बसा है, जहां फिलीपींस सागर प्लेट, यूरेशियन प्लेट, और प्रशांत प्लेट का जॉइंट है. जब यह तीनों प्लेट्स सरकते हुए आपस में टकराती हैं तो शक्तिशाली तरंगें पैदा होती हैं, जिससे फिलीपींस की धरती कांप जाती है. क्योंकि फिलीपींस में 7000 से ज्यादा द्वीप हैं, जहां ज्वालामुखी और समुद्री खाइयां यानी ट्रेंच हैं, जैसे मनीला ट्रेंच और ईस्ट लुजोन ट्रेंच, जहां भूकंप आने के बाद सुनामी आने का या ज्वालामुखी फटने का खतरा पैदा हो जाता है. फिलीपींस में ज्यादातर भूकंप 10 से 30 किलोमीटर की उथली गहराई में आते हैं, जो अकसर विनाश का कारण बनते हैं.
4/
— GeoTechWar (@geotechwar) September 30, 2025
Cebu City Pier Terminal 3 partially damaged following the magnitude 7.0 earthquake in Leyte, Philippines on Sept 30, 2025. (lindol, sismo, deprem)
Impact details are emerging as assessments continue in the region. No tsunami threat was reported from this event. pic.twitter.com/hv2wDjfsdv
फिलीपींस सागर में जारी है सबडक्शन प्रोसेस
वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलीपींस सागर की प्लेट्स पश्चिम की ओर यूरेशियन प्लेट के नीचे धंस रही हैं, यानी फिलीपींस के सागर में सबडक्शन की प्रक्रिया चल रही है, जिससे धरती की सतह पर भारी दबाव पड़ रहा है. सेबू, लेयते समेत कई शहर सेंट्रल विसायास फॉल्ट लाइन के ऊपर सक्रिय हैं, जहां प्लेट्स आपस में मिलती हैं और उनके टकराने पर सबसे ज्यादा एनर्जी वहीं पैदा होती है. इसलिए फिलीपींस में हर साल कई भूकंप आते हैं. फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कैनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी (PHIVOLCS) के अनुसार, फिलीपींस में हर रोज करीब 20 भूकंप आते हैं, जिनमें से कुछ ही महसूस होते हैं.