---विज्ञापन---

दुनिया

भयंकर भूकंप के डरावने वीडियो देखें, फिलीपींस में रैंप वॉक करती मॉडल गिरीं, जान बचाने को भागे लोग

Philippines Earthquake Videos: फिलीपींस में आए शक्तिशाली भूकंप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर एक बार तो कलेजा मुंह को आ जाएगा. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 1, 2025 06:53
Philippines Earthquake
फिलीपींस में और भूकंप आने की चेतावनी जारी हुई है.

Philippines Earthquake Videos: फिलीपींस में आए शक्तिशाली भूकंप ने काफी तबाही मचाई है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि इमारतें ढह गईं. सेबू प्रांत के टायन में स्थित ऐतिहासिक सेंट पीटर द एपोस्टल पैरिश चर्च भी ढह गया. घरों और इमारतों में दरारें आ गईं. कई इलाकों में बिजली ठप होने पर लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. रैंप पर वॉक करती मॉडल तक उछल कर इधर-उधर गिरीं, देखें सोशल मीडिया पर वायरल भूकंप के डराने वाले वीडियो.

ऐतिहासिक चर्चा का गुंबद टूटकर गिर गया

सोशल मीडिया पर भूकंप के बाद एक वीडियो चर्च के ढहने का वायरल हो रहा है, जो फिलीपींस के सेबू प्रांत में टायन शहर में बने ऐतिहासिक सेंट पीटर द एपोस्टल पैरिश चर्च का है. जब भूकंप आया तो चर्च पर लगी लाइटें टिमटिमाने लगीं, जिन्हें देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे. इसे बाद चर्चा का गुंबद ढह जाता है और मलबा नीचे आकर गिरता है. चर्च में प्रार्थना करने आए 25 वर्षीय मार्थम पैकिलन ने घटनाक्रम का वीडियो बनाया. एक वीडियो में रैंप वॉक करती मॉडल को गिरते देखा जा सकता है. एक वीडियो में चीजें हिलती नजर आईं.

फिलीपींस में इसलिए आता जोरदार भूकंप

फिलीपींस प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ पर बसा है, जहां फिलीपींस सागर प्लेट, यूरेशियन प्लेट, और प्रशांत प्लेट का जॉइंट है. जब यह तीनों प्लेट्स सरकते हुए आपस में टकराती हैं तो शक्तिशाली तरंगें पैदा होती हैं, जिससे फिलीपींस की धरती कांप जाती है. क्योंकि फिलीपींस में 7000 से ज्यादा द्वीप हैं, जहां ज्वालामुखी और समुद्री खाइयां यानी ट्रेंच हैं, जैसे मनीला ट्रेंच और ईस्ट लुजोन ट्रेंच, जहां भूकंप आने के बाद सुनामी आने का या ज्वालामुखी फटने का खतरा पैदा हो जाता है. फिलीपींस में ज्यादातर भूकंप 10 से 30 किलोमीटर की उथली गहराई में आते हैं, जो अकसर विनाश का कारण बनते हैं.

फिलीपींस सागर में जारी है सबडक्शन प्रोसेस

वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलीपींस सागर की प्लेट्स पश्चिम की ओर यूरेशियन प्लेट के नीचे धंस रही हैं, यानी फिलीपींस के सागर में सबडक्शन की प्रक्रिया चल रही है, जिससे धरती की सतह पर भारी दबाव पड़ रहा है. सेबू, लेयते समेत कई शहर सेंट्रल विसायास फॉल्ट लाइन के ऊपर सक्रिय हैं, जहां प्लेट्स आपस में मिलती हैं और उनके टकराने पर सबसे ज्यादा एनर्जी वहीं पैदा होती है. इसलिए फिलीपींस में हर साल कई भूकंप आते हैं. फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कैनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी (PHIVOLCS) के अनुसार, फिलीपींस में हर रोज करीब 20 भूकंप आते हैं, जिनमें से कुछ ही महसूस होते हैं.

First published on: Oct 01, 2025 06:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.