Pakistan Violence in Sindh : भारत से पिटने के बाद पाकिस्तान अब अपने घर में घिरता जा रहा है। बलूचिस्तान के बाद सिंध प्रांत में जबरदस्त दंगे की खबर सामने आ रही है, जहां लोगों ने सिंध के होम मिनिस्टर के घर में आग लगा दी और जमकर गोलियां चलाईं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि सिंध में क्यों हो रहा विरोध?
प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर के घर तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। इस दौरान लोगों ने नौशेरा फिरोजपुर में हवाई फायरिंग भी की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देकर ट्रैफिक जाम की कोशिश थी। लोगों ने ट्रकों में लूटपाट की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें : भारत ने फिर किया पाकिस्तान को बेनकाब, बलूचिस्तान स्कूल बस हमले के आरोपों पर दिया ये जवाब
पाकिस्तान स्थित सिंध के होम मिनिस्टर के घर में लगाई आग pic.twitter.com/qAVnw5r6fM
---विज्ञापन---— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) May 21, 2025
सिंध में क्यों हो रहा विरोध प्रदर्शन?
पाकिस्तान की सेना ने सिंधु नदी का पानी डायवर्ट करने के लिए प्रस्ताव पास किया, जिसका स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नहर बन जाने से नदी के पानी का ज्यादा हिस्सा उसके इस्तेमाल से चला जाएगा। ऐसे में स्थानीय लोगों के सामने पानी का संकट आ जाएगा। लोग पाकिस्तानी सेना के इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं।
पाकिस्तान बन रहा फेल्ड स्टेट
भले ही असीम मुनीर ने खुद को फिल्ड मार्शल बना लिया, लेकिन पाकिस्तान तेजी से फेल्ड स्टेट (Failed State) होता जा रहा है। सिंध प्रांत में हुई हिंसा में एक एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है और होम मिनिस्टर के घर में आग लगी दिख रही है।
View this post on Instagram
अपने ही घर में घिरा पाकिस्तान
पाकिस्तान अपने ही घर में चौतरफा घिर गया है। पाकिस्तानी सेना ने अपने ही देश में ड्रोन हमला किया, जिसमें 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुआ। अब सेना और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान का झूठा प्रचार’, आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने WHO में PAK को घेरा