Pakistan Suicide Blast In Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला हुआ है। धमाके की चपेट में आए पाकिस्तान के 9 सौनिकों की मौत हो गई है, जबकि 17 अन्य घायल हो गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया डॉन न्यूज की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में हुए आत्मघाती हमले में सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।
पुलिस सूत्रों के हवाले से द पाकिस्तान टेलीग्राफ ने बताया कि बाइक पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने माली खेल इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला किया। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक कक्कड़ ने बन्नू डिवीजन घटना पर दुख जताया है।
पाक के कार्यवाहक पीएम ने एक्स पोस्ट में लिखा कि KPK के बन्नू डिवीजन में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में 9 बहादुर सैनिकों की मौत से दिल टूट गया है। इस तरह के कृत्य पूरी तरह से निंदनीय हैं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों और घायल के साथ है। पाकिस्तान ऐसे आतंक के खिलाफ दृढ़ है।
Heartbroken by the loss of 9 valiant soldiers in Bannu Division, KPK, to a cowardly terrorist act that injured many. Such acts are utterly reprehensible. My thoughts are with the families of the martyred and injured. 🇵🇰 stands resolute against such terror.
---विज्ञापन---— Anwaar ul Haq Kakar (@anwaar_kakar) August 31, 2023
एक महीने में आत्मघाती हमले की दूसरी घटना
खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में एक महीने से अधिक समय में यह दूसरी ऐसी घटना है। 30 जुलाई को एक राजनीतिक दल की बैठक में एक आत्मघाती हमलावर की ओर से किए गए विस्फोट में कम से कम 54 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए। बैठक में 400 से अधिक जेयूआई-एफ सदस्य और समर्थक भाग ले रहे थे।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में आतंकी और आत्मघाती हमलों में वृद्धि हुई है। थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। जुलाई में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वर्ष की पहली छमाही में देश भर में 389 लोगों की जान चली गई।