---विज्ञापन---

दुनिया

250 रुपये किलो प्याज, टमाटर 300 पार… पाकिस्तान में बाढ़ के बाद महंगाई ने रुलाया

अगस्त माह में पाकिस्तान भी बाढ़ के कारण परेशानी झेल रहा है। पाकिस्तान की जनता पहले ही बढ़ती महंगाई के कारण परेशान है। ऐसे में अब सब्जियों पर भी संकट छाया हुआ है। पहले के मुकाबले सब्जियों के रेट आसमान छू रहें है। दावा किया जा रहा है कि इन दिनों बाढ़ के कारण पाकिस्तान में सब्जयों के रेट पहले मुकाबले कई गुना तक बढ़ गए है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Sep 2, 2025 18:37
Pakistan news, Pakistan latest news, Pakistan flood, Pakistan vegetable rates increased, Pakistan inflation, पाकिस्तान न्यूज, पाकिस्तान ताजा खबर, पाकिस्तान बाढ़, पाकिस्तान सब्जियों के रेट बढ़े, पाकिस्तान महंगाई
पाकिस्तान में सब्जियों के रेट में बढोत्तरी

अगस्त माह में पाकिस्तान भी बाढ़ के कारण परेशानी झेल रहा है। पाकिस्तान की जनता पहले ही बढ़ती महंगाई के कारण परेशान है। ऐसे में बाढ़ के कारण अब सब्जियों पर भी संकट आ गया है। पहले के मुकाबले सब्जियों के रेट आसमान छू रहें है। हालात यहां तक पहुंच गए है कि सब्जी मार्केट में सप्लाई ना होने के कारण खराब हो चुकी सब्जी को भी महंगे रेट में बेचा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में इन दिनों जहां टमाटर 300 रुपये से अधिक रेट पर मिल रहें है वहीं प्याज का रेट भी 250 से अधिक पहुंच गया है। इसी तरह अन्य सब्जियों के रेट में भी काफी बढोत्तरी हो गई है।

बाढ़ के कारण 60 प्रतिशत से अधिक खेती तबाह

पाकिस्तान में बढ़ती सब्जियों की कीमत ने आम लोगों की जेब का बजट खराब कर दिया है। यहां की जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है। जिसके बाद अब बाढ़ के कारण बर्बाद हो रही फसलों का सीधा असर भी आम जनता पर पड़ रहा है। पहले की तुलना में सब्जियों की कीमत में आई तेजी के कारण लोग परेशान है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में इन दिनों हो रही तेज बारिश और बाढ़ के कारण लगभग 60 प्रतिशत से अधिक खेती तबाह हो चुकी है और सब्जियों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में इसका सीधा असर शहर में सप्लाई होने वाली सब्जियों पर पड़ा है। सप्लाई बाधित होने के कारण सब्जियों के मार्केट में जमा होने से सब्जियां खराब हो रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भूखे मर रहे लोग, हजारों करोड़ का कर्ज…जानें ‘कंगाल’ पाकिस्तान के पास कितने दिन का खाना-पानी?

बैंगन 200 रुपये और टमाटर 300 के पार

दावा किया जा रहा है कि इन दिनों बाढ़ के कारण पाकिस्तान में आलू के रेट 100 रुपये किलों से अधिक पहुंच गया है। इसके अलावा कुछ दिनों पहले लगभग 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाले पालक के दम भी 200 रुपये किलो तक पहुंच गए है। वहीं भिंडी 200 रुपये किलो, लौकी 160 रुपये किलो, बैंगन 200 रुपये किलो और टमाटर भी लगभग 350 रुपये किलो बेचा जा रहा है। पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और अब सब्जियों के बढ़ते रेट ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। सब्जियों की बढ़ती महंगाई के कारण सब्जी विक्रेता से लेकर खरीदार तक सभी परेशान है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- महंगाई, भूखमरी, आर्थिक संकट…’कंगाल’ पाकिस्तान फिर कहां से खरीद रहा फाइटर जेट-ड्रोन और बम?

First published on: Sep 02, 2025 06:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.