---विज्ञापन---

दुनिया

आतंकवाद विरोधी अभियान में हुई थी नागरिकों की हत्या, पाकिस्तान सरकार ने जारी किया ये आंकड़ा

पाकिस्तान ने पहली बार कबूल किया है कि आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान निर्दोष नागरिकों की हत्या हुई थी। शनिवार को देश के उत्तर-पश्चिम इलाके में सेना ने स्पेशल ऑपरेशन चलाया था। पाकिस्तान पहले ऐसे खुलासे नहीं करता था। पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि हत्या के मामलों की जांच की जाएगी।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 30, 2025 13:47
World News

पाकिस्तान ने आतंकवादी विरोधी अभियान में अपने 10 नागरिकों की हत्या की बात स्वीकार की है। पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों ने माना कि शनिवार को देश के उत्तर पश्चिम इलाके में सेना के हाथों भूलवश 10 निर्दोष नागरिक मारे गए। पाकिस्तानी सरकार ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने शनिवार शाम को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कटलांग के एक पहाड़ी इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया था। हालांकि विस्तार से इस ऑपरेशन की जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि पाकिस्तान आमतौर पर आतंकवाद विरोधी गतिविधियों के दौरान होने वाली नागरिकों की मौत के मामलों को दबा देता है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

सेना को मिला था इनपुट

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मुहम्मद अली सैफ ने बताया कि सेना को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। घटनास्थल के आसपास नागरिक भी कार्रवाई की चपेट में आ गए। पुलिस महिलाओं और बच्चों समेत 10 लोगों के शव बरामद कर चुकी है। सेना का दावा है कि सिर्फ आतंकियों को ही टारगेट किया गया था। गलती से ये लोग मारे गए। सभी मृतक स्वात क्षेत्र के रहने वाले थे। ये लोग शमोजई के पहाड़ी इलाकों में रहकर मवेशी पालने का काम करते हैं।

---विज्ञापन---

परिवारों ने शव रख किया प्रदर्शन

वहीं, पीड़ितों के परिवारों ने स्वात राजमार्ग पर मृतकों के शव रखकर सैन्य कार्रवाई का विरोध किया है। सैफ के अनुसार निर्दोष लोगों की मौत बेहद दुखद है। सेना जब भी इस तरह के ऑपरेशन चलाती है तो नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है। कभी-कभार इस तरह के ऑपरेशन में निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंच जाता है। सरकार के अनुसार पीड़ितों के परिवारों को राहत दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:‘इधर-उधर नहीं जाएंगे, आपके ही साथ रहेंगे…’, अब अमित शाह के सामने बोले नीतीश कुमार, जानें पूरी बात

यह भी पढ़ें:दो तरह की शराब पिलाकर ली दोस्त की जान, गाजियाबाद में हत्या से सनसनी; वारदात के पीछे सामने आई ये वजह

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 30, 2025 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें