Pakistan News: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सेना के कुछ अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। इसके बाद पाकिस्तानी सेना पर बलूच लिबरेशन आर्मी ने भी हमला किया। इस हमले में 12 सैनिकों के मरने की खबर सामने आई है। BLA ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर IED से धमाका किया है। साथ ही इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सेना के ट्रक में धमाका होते हुए देखा जा सकता है।
हमले का वीडियो जारी
पाकिस्तान पर दोहरी मार पड़ रही है। भारत के बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर हमला किया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के ट्रक को निशाना बनाया गया है। इस हमले की वीडियो भी सामने आई है। BLA के स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वाड ने इस हमले को अंजाम दिया। इस वीडियो में सेना के दो ट्रक जाते हुए नजर आ रहे हैं। उनमें से एक आगे निकल जाता है, जबकि पीछे वाला पहाड़ी इलाके की वजह से बहुत धीरे-धीरे चल रहा है। ट्रक थोड़ा आगे बढ़ता ही है कि अचानक से उसमें धमाका होता है। इस धमाके में ट्रक के चिथड़े उड़ जाते हैं, जिसमें 12 सैनिकों की मौत हुई है।
बलूच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तानी सेना पर लगातार हमले कर रही है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के एक ट्रक पर हमला किया गया। इस हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/MLraEX1dUQ
— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) May 8, 2025
---विज्ञापन---
इसके पहले भी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दो अन्य हमलों की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें कहा गया कि BLA ने दो अलग-अलग जगह पर हमले किए, जिसमें पाकिस्तान सेना के 14 जवानों की मौत हुई है। आपतो बता दें कि इस दौरान पाकिस्तानी सेना पर दोहरी मार पड़ रही है, क्योंकि भारत का भी उनके देश के लिए सख्त रुख है, जिसमें भारत ने एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। वहीं, पाकिस्तान सेना लगातार बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के निशाने पर भी है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में लाहौर एयरपोर्ट के पास तीन धमाके, लोग बोले- ‘मिसाइल से हमला हुआ’