---विज्ञापन---

दुनिया

15 मौतों के बाद पाक मंत्रालय का बड़ा ऐलान, अफगानिस्तान से 48 घंटे के लिए सीजफायर पर बनी सहमति

कई दिनों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर विराम लगा है। दोनों देश 48 घंटे सीजफायर के लिए राजी हो गए है्ं। हालांकि देखना है कि यह सीजफायर 48 घंटे तक रहेगा या नहीं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 16, 2025 00:07
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे के लिए हुआ सीजफायर

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कई दिनों से चल रहे संघर्ष पर बुधवार देर शाम विराम लग गया है। दोनों देश 48 घंटे तक सीजफायर के लिए मान गए हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने हालिया हिंसक झड़पों के बाद 48 घंटे के युद्धविराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बात की ऐलान किया है। हालांकि दोनों देशों ने आगे शांति की उम्मीद जताई है।

यह समझौता उस सीमा क्षेत्र में हुआ है जहां पिछले कुछ दिनों से अफगान बलों और पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों के बीच तीव्र गोलीबारी और मोर्टार दागे जाने की घटनाएं दर्ज की गई थीं। दोनों पक्षों ने कहा है कि युद्धविराम के दौरान स्थिति को सामान्य करने और सीमा सुरक्षा को बहाल करने के प्रयास किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में फिर एयर स्ट्राइक, 12 तालिबानी लड़ाके ढेर, हथियार और चौकी छोड़कर भागे जवान

बता दें कि पिछले सप्ताह इस्लामाबाद ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) शिविरों को निशाना बनाना था। इसके बाद से संघर्ष शुरू हुआ। साल 2021 में तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के बाद से दोनों पड़ोसियों के बीच सबसे खराब है। दोनों देशों के बीच यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान के विदेश मंत्री भारत की अपनी पहली यात्रा पर हैं, क्योंकि नई दिल्ली और काबुल शत्रुतापूर्ण पाकिस्तान के बीच संबंधों को मजबूत कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘सिर शर्म से झुक या…’, तालिबानी नेताओं के भारत में स्वागत पर भड़के जावेद अख्तर

हाल ही में, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने स्पिन बोल्डक जिले में “हल्के और भारी हथियारों” से गोलीबारी करके शत्रुता का नया दौर शुरू किया। इस दौरान 15 नागरिक मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए। इसके अलावा एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के एक अस्पताल ने कहा कि घायलों में 80 से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

First published on: Oct 15, 2025 07:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.