Pakistan Afghan border clash: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा से घुसपैठ कर रहे 30 आतंकियों को कोे ढेर कर दिया है। इससे पहले भी अफगान सीमा से की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जाती रही है। इससे पहले मार्च में भी सेना ने ऑपरेशन करते हुए 16 आतंकियों को ढेर कर दिया था।
पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज रिलेशंस ने बयान जारी कर बताया कि सेना ने दो और तीन जुलाई की रात को उत्तरी वजीरिस्तान के हसन क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को ढेर किया है। इसकी कुल संख्या 30 बताई जा रही है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। इसके साथ ही खतरे को देखते हुए पाकिस्तान ने अफगान सीमा को सील कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, कीव पर दागे 540 ड्रोन और 11 मिसाइलें, रिहायशी इलाकों में लगी आग
अफगानिस्तान के साथ सीमा सील
सीमा सील की पुष्टि एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है। वरिष्ठ अधिकारी ने बयान देकर बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले में अफगानिस्तान की सीमा से लगे प्रांत में गुलाम खान सीमा को बंद कर दिया गया है। इससे पहले उत्तरी वजीरिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।
टीटीपी से परेशान है पाकिस्तान
बता दें कि पिछले काफी समय से पाकिस्तान में आत्मघाती हमले और आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। इसको लेकर पाकिस्तान की सरकार टीटीपी को जिम्मेदार ठहराती है। टीटीपी का पूरा नाम तहरीक-ए-पाकिस्तान है। पाकिस्तानी सरकार का कहना है कि ये संगठन लंबे समय से अफगानिस्तान में बैठकर हमारे देश में आतंकी गतिविधियां संचालित कर रहा है। इससे पहले पाकिस्तान ने कई बार सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने की कोशिश की है लेकिन वह उसमें ज्यादा सफल नहीं हो पाया है। फिलहाल इस घटना पर तालिबान की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ेंः ईरान को अमेरिका का तगड़ा झटका, एक अरब डॉलर के तेल व्यापार पर लगा दिए नए प्रतिबंध