---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान में कराची हाईवे पर सेना के काफिले पर हमला, 32 जवानों की मौत

पाकिस्तान के कराची-क्वेटा हाईवे पर सेना के काफिले को एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाकर उड़ा दिया गया। इस हमले में 32 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है। वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 25, 2025 14:05
Pakistan army convoy attack
Pakistan army convoy attack

पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर स्थित लगातार चिंताजनक बनी हुई है। आतंकवाद अब पाकिस्तान के लिए ही बड़ी समस्या बनता जा रहा है। दरअसल खुजदार के पास कराची-क्वेटा राजमार्ग पर सेना के काफिले को एक्सप्लोसिव डिवाइस से निशाना बनाया है। इसमें 32 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं और दर्जनो लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तान में दूर-दराज इलाकों से ऐसी घटनाएं आम बात थी लेकिन अब बड़े शहरों में भी हमले होने लगे हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमला कराची कवेटा राजमार्ग पर स्थित एक खड़ी कार से हुआ। खबरों के अनुसार इस काफिले में सेना के 8 वाहन शामिल थे। हमले में तीन वाहन सीधे तौर पर प्रभावित हुए थे। इसमें सैन्यकर्मियों के परिवार ले जा रही बस भी शामिल है।

---विज्ञापन---

स्कूली बस को निशाना बना चुके हैं आतंकी

हमले के बाद पाकिस्तान के खुफिया और सैन्य अधिकारी इस बात को छिपाने की कोशिश कर रहे है। वहां मौजूद सेैन्य अधिकारी इस घटना को स्कूल बस वाले हमले से जोड़ रहे हैं ताकि सच को छिपाया जस के। बता दें कि कराची-क्वेटा राजमार्ग पर 21 मई को एक और हमला हो चुका है। हमला बलूचिस्तान के पास क्वेटा-कराची हाईवे पर हुआ। यहां बच्चों को ले जा रही आर्मी पब्लिक स्कूल की बस पर आतंकियों ने हमला किया था, इसमें ड्राइवर समेत 5 लोग मारे गए थ। घटना के कारण पाकिस्तान की आम जनता में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ेंः ‘बांग्लादेश में आतंकियों का राज…’, राजनीति उथल-पुथल के बीच यूनुस पर शेख हसीना का बड़ा आरोप

---विज्ञापन---

आसिम मुनीर ने दी डिनर पार्टी

उधर पाकिस्तान की सेना अभी भी जश्न के माहौल में है। फील्ड मार्शल और आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने एक डिनर का आयोजन किया। इसमें प्रधानमंत्री शहजाब शरीफ और प्रेसीडेंट आसिफ अली जरदारी शामिल हुए। पीपुल्स पार्टी के लीडर और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी पार्टी में पहुंचे। वहीं शहबाज शरीफ आज से चार देशों के दौरे पर जा रहे हैं। इसमें तुर्किये, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान शमिल हैं। यहां पर शरीफ भारत के साथ हुए तनाव को लेकर पाकिस्तान का पक्ष रखेंगे।

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में सियासी उठापटक पर लगा विराम! मो. यूनुस के पास ही रहेगा अंतरिम सरकार की कमान

First published on: May 25, 2025 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें