---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान के कराची में 5 मंजिला इमारत ढही, 5 की मौत, कई नोटिस के बाद भी रह रहे थे लोग

Karachi News: पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को 5 मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। बचाव टीम ने 8 लोगों को मलबा से जिंदा बचा लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 4, 2025 21:14

Karachi News: पाकिस्तान के कराची में कराची के ल्यारी बगदादी इलाके में फिदा हुसैन शेखा रोड पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां 5 मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, 5 शवों को कराची के सिविल अस्पताल लाया गया। शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉमा (एसएमबीबीआईटी) ने घायलों की सूची जारी की। इसमें 4 पुरुष, 2 महिलाएं और 1 लड़की शामिल है। बचाव टीम ने 8 लोगों को मलबा से जिंदा बचा लिया। कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने कहा कि 7 लोगों की मौत हो गई और 8 को मलबे से बचा लिया गया। स्थानीय सरकार मंत्री सईद गनी ने कहा कि सिंध बिल्डिंग कंट्रोल अथॉरिटी (SBCA) के अधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और बचाव कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया।

पहले से ही घोषित थी खतरनाक बिल्डिंग

दिसंबर में सिंध विधानसभा की लोक लेखा समिति ने कराची में 570 से अधिक इमारतों को खाली करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया था, जिन्हें “खतरनाक” बताया गया था। वहाब ने कहा था कि उनमें से 434 पुराने शहर के इलाके में स्थित हैं। उन्होंने सरकार से इमारतों से लोगों राजी कर या जबरन निकालने की मांग की थी। निवासियों को इमारत खाली करने के लिए कई बार नोटिस दिए गए थे लेकिन लोग नजर अंदाज करते रहे।

---विज्ञापन---

मृतक और घायलों की सूची

एसएमबीबीआईटी रिकॉर्ड के अनुसार, मृतकों में 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। फातिमा बाबू, हूर बाई, प्रांतिक अर्सी, प्रेम और वसीम बाबू। वहीं घायलों की पहचान किशन जुमना दास, राशिद अजीज, मुजीब अली, संतिया चैतन, चंदा जुम्मा लाल, गुलाम हुसैन और यूसुफ सुभान के रूप में हुई है।

मलबे से जीवित निकली 3 महीने की बच्ची

इमारत के मलबे को हटाने के लिए कई मशीने बुलानी पड़ीं। लेकिन बचाव अभियान में अधिकारियों को 3 महीने की नवजात बच्ची जिंदा मिली। इससे सब लोग हैरानी में पड़ गए।

---विज्ञापन---

 

First published on: Jul 04, 2025 07:52 PM