TTP Terrorist Judge Deal: पाकिस्तान में आतंकियों ने एक जज को किडनैप कर लिया है। अपहरण के बाद जज का वीडियो भी आतंकियों ने जारी किया है। वीडियो में जज अपनी जिंदगी को बचाने के लिए गुहार लगाते दिख रहे हैं। वे ये कह रहे हैं कि इन आतंकियों की सभी मांगों को पाक के चीफ जस्टिस मान लें। मीडिया को भी ये वीडियो भेजा गया है, जो सिर्फ एक मिनट का है। जज शकीरुल्लाह मारवात को अगवा किया गया है। जो वीडियो में काले पर्दे के आगे अकेले बैठे दिखाई दे रहे हैं। वे बता रहे हैं कि उनका अपहरण शनिवार को तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने किया है।
BIG BREAKING- Pak judge abducted by TTP, more details awaited pic.twitter.com/9wFsDapzKR
---विज्ञापन---— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) April 28, 2024
जज कहते दिख रहे हैं कि टीटीपी की कुछ डिमांड हैं, जिनको समय रहते पूरा किया जाए। चीफ जस्टिस ऐसा करें, ताकि उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो सके। हालांकि उनकी ओर से वीडियो में ये नहीं बताया गया है कि उनकी मांगें क्या हैं? वहीं, पाकिस्तान तालिबान की ओर से भी इस बाबत कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई है, न ही वीडियो पर बयान जारी किया गया है। न ही इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया प्रशासन की आई है। इस वीडियो की भी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि मारवात की पोस्टिंग अफगान बॉर्डर से सटे दक्षिण वजीरिस्तान जिले में है। वे डेरा इस्माइल खान डिस्ट्रिक्ट की ओर जा रहे थे, तभी कई आतंकियों ने उनकी कार पर अटैक किया। साथ में उनका ड्राइवर भी था। खैबर पख्तूनख्वा की पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने जज की कार को आग लगा दी। इसके बाद ड्राइवर को छोड़ दिया, लेकिन जज को साथ ले गए। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि आतंकी अपने रिश्तेदारों और कैदियों को छुड़वाने की मांग पर जज को लेकर गए हैं।
पुलिस और आर्मी जज की तलाश में जुटीं
वहीं, पुलिस और आर्मी इलाके में लगातार तलाशी अभियान चला रही है। लेकिन जज का सुराग नहीं लग सका है। फोर्स ने रविवार को खुफिया ठिकानों पर छापामारी की थी। जिसमें दो आतंकवादी मारे जाने का दावा किया गया है। पाक के सीमावर्ती इलाकों में लगातार टीटीपी के आतंकी सेना को निशाना बना रहे हैं। टीटीपी दावा करता है कि वह सिर्फ पुलिस और सेना को निशाना बनाता है। लेकिन ये पहली बार है, जब किसी जज को अगवा किया गया हो।