---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान में एक और हाई प्रोफाइल मर्डर, जमीयत के नेता अब्दुल नूरजई की क्वेटा में गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में रविवार रात को जमीयत के नेता अब्दुल नूरजई की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के बाद उन्हें हाॅस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन पर हमले को लेकर पहले ही अलर्ट था।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 17, 2025 10:15
Pakistan Jamiat leader Abdul Noorzai Muder
Abdul Noorzai (Pic Credit- India Today)

Pakistan News: पाकिस्तान के क्वेटा में एक और हाईप्रोफाइल हत्या हुई है। रविवार को अज्ञात हमलावरों ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के एक वरिष्ठ नेता अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर हुई। पुलिस के अनुसार इस हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल सुरक्षा बल हमले की जांच में जुटे हैं।

इससे पहले शनिवार रात को भारत के मोस्ट वांटेड लश्कर ए तैयबा के आतंकी अबु कताल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अज्ञात हमलावरों ने पंजाब प्रांत के झेलम में इस घटना को अंजाम दिया था। सूत्रों की मानें इस मामले में पाकिस्तान के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है, क्योंकि अबु कताल की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात थे। इसके अलावा लश्कर एक तैयबा के आतंकी भी उसकी दिन-रात सुरक्षा करते थे। ऐसे में कताल की हत्या से आतंकियों और उसके आकाओं में हड़कंप मच गया है। उन पर हमले को लेकर पहले ही अलर्ट था, ऐसे में उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था, उससे पहले ही यह घटना हो गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः भारत का दुश्मन, हाफिज सईद का खासमखास, पाकिस्तान में आतंकी अबु कताल सिंघी ढेर

रविवार को सेना के काफिले पर हुआ हमला

बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से आतंकी हमले बढ़ गए हैं। रविवार को क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ। जिसमें 7 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 21 घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली। संगठन ने बयान जारी कर कहा कि इस हमले 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः देश का दुश्मन अबु कताल कैसे हुआ ढेर? पाकिस्तानी जवानों-लश्कर के आतंकियों को चकमा देकर लगाया ठिकाने

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 17, 2025 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें