---विज्ञापन---

कौन हैं पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स एरिका रॉबिन? आखिर इनके चयन पर PM काकड़ ने क्यों दिए IB को जांच के आदेश

Pakistan First Miss Universe Erica Robin: कराची की एरिका रॉबिन पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स चुनी गईं हैं। हालांकि एरिका के चयन पर पाकिस्तानी सरकार ने ही सवाल उठा दिया है। मामला इस कदर बढ़ गया कि पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ ने विदेश मंत्रालय और इंटेलिजेंस ब्यूरो को जांच के आदेश […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 23, 2024 19:18
Share :
Pakistan First Miss Universe Erica Robin

Pakistan First Miss Universe Erica Robin: कराची की एरिका रॉबिन पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स चुनी गईं हैं। हालांकि एरिका के चयन पर पाकिस्तानी सरकार ने ही सवाल उठा दिया है। मामला इस कदर बढ़ गया कि पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ ने विदेश मंत्रालय और इंटेलिजेंस ब्यूरो को जांच के आदेश दे दिए।

दरअसल, UAE के दुबई की बिजनेस ग्रुप युजेन पब्लिशिंग एंड मार्केटिंग ने पाकिस्तान के नाम पर ब्यूटी कॉन्टेस्ट कराया था। अब इस कंपनी पर पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री भड़क गए। कहा जा रहा है कि पाक सरकार की ओर से पाकिस्तान के नाम से इस कॉन्टेस्ट को कराने की अनुमति नहीं दी गई थी। इसलिए पीएम काकड़ ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया कि वो इस संबंध में UAE सरकार से संपर्क करे।

Pakistan First Miss Universe Erica Robin

इससे पहले काकड़ ने IB को इस कॉन्टेस्ट को कराने वाले संगठन के बारे में पता करने को कहा था। रिपोर्ट में पीएम को जानकारी दी गई कि युजेन पब्लिशिंग एंड मार्केटिंग बिजनेस ग्रुप को 2023 ही कॉन्टेस्ट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार मिला था।

इसके बाद बिजनेस ग्रुप ने houseofyugen.com नाम की एक वेबसाइट पर पाकिस्तान की 24 से 28 साल की महिलाओं को मिस यूनिवर्स के लिए आवेदन देने को कहा था। पूरा प्रॉसेस 4 मार्च 2023 को शुरू किया गया था। 14 सितंबर 2023 को 5 दावेदारों में से एरिका रॉबिन को पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स घोषित किया गया।

Pakistan First Miss Universe Erica Robin

अब जान लीजिए, कौन हैं एरिका रॉबिन?

24 साल की एरिका रॉबिन पाकिस्तान की मॉडल हैं। एरिका का जन्म 14 सितंबर 1999 में कराची के एक ईसाई परिवार में हुआ। उन्होंने 2014 में कराची के सेंट पैट्रिक गर्ल्स हाई स्कूल से ग्रैजुएशन किया। करीब छह साल बाद एरिका ने जनवरी 2020 में मॉडलिंग में कदम रखा।

जुलाई 2020 में उन्हें पाकिस्तान की DIVA मैगज़ीन में जगह मिली। मॉडलिंग के अलावा, एरिका ने फ्लो डिजिटल में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर भी काम किया है। अब एरिका 18 नवंबर, 2023 को सैन साल्वाडोर में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स 2023 कॉन्टेस्ट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

First published on: Sep 16, 2023 10:44 AM
संबंधित खबरें