---विज्ञापन---

Airstrike से आगबबूला हुआ पाकिस्तान, ईरान के राजदूत को किया बर्खास्त; दे डाली यह बड़ी धमकी

Pakistan expels Iran ambassador: ईरान के बलूचिस्तान प्रांत में किए गए एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान आगबबूला हो गया है। उसने ईरान के राजदूत को बर्खास्त कर दिया है।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Jan 17, 2024 22:56
Share :
Pakistan expels Iran ambassador over air strike
पाकिस्तान ने ईरान के राजदूत को किया तलब

Pakistan expels Iran ambassador over air strike:  ईरान के एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान आगबबूला हो गया है। उसने ईरान के राजदूत को बर्खास्त कर दिया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे क्षेत्र के अंदर हमला अवैध और अस्वीकार्य कृत्य है। इससे पहले, ईरान ने बलूचिस्तान प्रांत में जैश अल-अदल आतंकी संगठन के दो ठिकानों को निशाना बनाया था। इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तान ने ईरान से बुलाए अपने राजदूत

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस स्वदेश बुला लिया है। वहीं, ईरान के राजदूत को वापस आने से रोक दिया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ईरान ने पाकिस्तान की संप्रभुता का अकारण और खुला उल्लंघन किया है। यह अंतरराष्ट्रीय कानून और यूएन चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों को भी उल्लंघन है। इस तरह के एकतरफा कृत्य अच्छे पड़ोसी संबंधों के अनुरूप नहीं हैं।

ईरान ने क्या कहा?

ईरान का कहना है कि उसने आतंकी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया है। यह समूह एक स्वतंत्र बलूचिस्तान चाहता है। यह अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान में भी फैल गया है।

यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत का लाइव वीड‍ियो! Gary Gilmore ज‍िसे म‍िली मनचाही मौत, दुन‍िया ने देखा Video

बता दें कि इससे पहले ईरान ने एक ईरानी कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए इराक के कुर्दिस्तान में एक इजरायली जासूसी अड्डे को निशाना बनाने के लिए मिसाइल से हमला किया। इसको लेकर इराक ने ईरान की आलोचना की है।

ईरान के 11 सुरक्षाकर्मियों की हुई थी मौत

बता दें कि  बलूचिस्तान में जैश अल-अदल का हेड क्वार्टर है। यहीं से इसके आतंकी पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान में हमलों को अंजाम देते हैं। बता दें कि पिछले महीने पाक की सीमा से सटे ईरान के दक्षिणी-पूर्वी प्रांत में हुए हमले में ईरान के 11 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Explainer: क्या कम हो रही है दुनिया की आबादी? चीन-फ्रांस जैसे देशों की जन्म दर में आई गिरावट

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Jan 17, 2024 10:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें