---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान की फायरिंग में गई 54 घुसपैठियों की जान, TTP से जुड़े थे आतंकी

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने घुसपैठ कर रहे 54 आतंकवादियों को मार गिराया। ये आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े थे और पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के पास कैंप बना रहे थे।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 27, 2025 19:55

पाकिस्तान का दावा है कि उसने घुसपैठ कर रहे 54 लोगों को मार गिराया है। यह घुसपैठ की कोशिश पाकिस्तान के हसन खेल क्षेत्र में हो रही थी, जिसमें पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने 54 लोगों को मार गिराया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, 25/26 और 26/27 अप्रैल 2025 की रात को उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों को संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई।

TTP से जुड़े थे घुसपैठिए

बताया जा रहा है कि घुसपैठिए पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये सभी घुसपैठिए पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के पास एक कैंप बनाकर रह रहे थे, तभी पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में बड़ी तादाद अफगान नागरिकों की बताई जा रही है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि घुसपैठियों का समूह अपने “विदेशी आकाओं” के इशारे पर पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए घुसपैठ कर रहा था। यह घुसपैठ ऐसी समय में हो रही थी, जब पाकिस्तान और भारत के बीच आतंकवाद को लेकर ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। रिश्ते काफी बिगड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : गर्मियों में ट्राई करें मौनी रॉय का पिंक समर लुक, पेस्टल स्कर्ट सेट में एक्टिस दिखीं खूबसूरत

इस घटना के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं और घुसपैठियों की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक पाकिस्तान की सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 2 करोड़ की कार को बनाया टैक्सी, जानें कैसे खर्चे पूरा करता है चीनी मालिक

 

First published on: Apr 27, 2025 07:55 PM

संबंधित खबरें