Pakistan News : भारत के एक पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल ही में सत्ता परिवर्तन हुआ है। छात्रों के प्रदर्शन और सेना के दबाव के सामने शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए देश भी छोड़ दिया था। वहां अभी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं कि एक और पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी कुछ बड़ा होने के संकेत मिले हैं। दरअसल, यहां की सेना ने हाउसिंग घोटाले में खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को बीते दिनों गिरफ्तार किया था। अब सेना ने इसी मामले में 3 और रिटायर्ड अधिकारियों को हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसान पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने गुरुवार को कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद की फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया के संबंध में तीन और रिटायर्ड अधिकारियों को मिलिट्री कस्टडी में लिया गया है। इसने यह भी कहा कि इन रिटायर्ड ऑफिसर्स को सेना के डिसिप्लिन के खिलाफ काम करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। रिटायर हो चुके कुछ और अधिकारियों को लेकर भी जांच की जा रही है। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि इन तीन में से दो ब्रिगेडियर रैंक के और एक कर्नल रैंक का अधिकारी था।
Three more retired army officers have been taken into custody, as the court martial proceedings against former ISI chief Lt Gen (retd) Faiz Hameed go on.
According to the Inter-Services Public Relations (ISPR), the move comes as part of a broader investigation into actions… pic.twitter.com/3uD0DZxozG
---विज्ञापन---— Pakistan Economic Net (@NetPakistan) August 15, 2024
अभी और गिरफ्तारियां भी होंगी
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि ये तीनों अधिकारी एक राजनीतिक दल (पीटीआई) और एक पूर्व जासूस के बीच मैसेंजर का काम कर रहे थे। अभी तक इस मामले में कुल 8 लोगों को सेना हिरासत में ले चुकी है। वहीं, आज पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने संकेत दिया कि इस केस में अभी और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि किसी को भी देश की सुरक्षा को दांव पर लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। तरार ने यह भी दावा किया है कि फैज हमीद के ऐक्शन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की इच्छा के अनुसार ही थे।
ये भी पढ़ें: यहां सांप ने गुल कर दी बिजली! 11000 से ज्यादा लोग अंधेरे में रहने को हुए मजबूर
ये भी पढ़ें: आखिर क्या हैं प्लेन से निकलती सफेद लाइनें? धरती के लिए हो सकती हैं खतरनाक!
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के बाद अब थाईलैंड में मचा सियासी तूफान, सत्ता से बाहर किए गए पीएम