Pakistan Afghanistan Entry in America: अप्रवासियों के निर्वासन और भारी भरकम टैरिफ के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान और अफगानिस्तान को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रहे हैं। चर्चा है कि इन दोनों देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री बैन हो सकती है। राष्ट्रपति ट्रंप प्रवेश प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। अगले सप्ताह अमेरिका की सरकार अमेरिका की यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी कर सकती है, जिसमें अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लोगों के लिए अमेरिका आने पर रोक लग सकती है।
यह प्रतिबंध दोनों देशों में बढ़ते आतंकवाद और अमेरिका के लोगों को इन देशों से खतरे को देखते हुए लगाए जांएगे। व्हाइट हाउस के सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर AFP को बताया कि अमेरिका में एंट्री पर प्रतिबंध की सूची में अन्य देश भी हो सकते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वे कौन से देश हैं? वहीं अगर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया तो नया नियम उन हजारों अफगानियों को प्रभावित कर सकता है, जिन्हें शरणार्थी के रूप में या अप्रवासी वीजा पर अमेरिका में बसने की मंजूरी मिली गई है, क्योंकि उन्होंने अपने देश में रहकर 20 साल साल युद्ध के दौरान अमेरिका के लिए काम किया था और उन्हें तालिबान से जान का खतरा था।
यह भी पढ़ें:चीन का बड़ा चौंकाने वाला फैसला! Xi Jinping के मास्टरप्लान का खुलासा, बढ़ाया रक्षा बजट
पहले कार्यकाल में 7 देशों पर लगाया था प्रतिबंध
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम उनके उस फैसले की याद दिलाता है, जो उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में लिया था, जिसके तहत 7 मुस्लिम बहुल देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री बैन कर दी गई थी। इस पॉलिसी को साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखा गया था, लेकिन जो बाइडेन ने राष्ट्रपति बनते ही साल 2021 में इस प्रतिबंध को हटा दिया था। वहीं डोनाल्ड ट्रंप के नई ट्रैवल एडवाइजरी बनाने और लागू करने का फैसला इमिग्रेशन संबंधी उस पॉलिसी का हिस्सा है, जिसे पर वे अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही काम कर रहे हैं।
उन्होंने अक्टूबर 2023 के भाषण में भी कहा कि वे सरकार बनते ही गाजा पट्टी, लीबिया, सोमालिया, सीरिया, यमन और ऐसे ही कई देशों के लोगों को अमेरिका आने से प्रतिबंधित करेंगे, जो देश और देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। #AfghanEvac के प्रमुख शॉन वैनडाइवर ने अमेरिका का वैलिड वीजा रखने वाले लोगों से आग्रह किया कि यदि संभव हो तो वे अपने देश चले जाएं। हालांकि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अमेरिकी सरकार के कई सूत्रों का सुझाव है कि अगले सप्ताह नए यात्रा प्रतिबंध लागू हो सकते हैं और कई देशों के लोगों को निर्वासित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:क्या नॉन-वेज खाना होगा महंगा? जानें डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से लोगों को कैसे होगा नुकसान
पद ग्रहण करते ही ट्रंप ने मांगी थी देशों की लिस्ट
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की नई ट्रैवल एडवाइजरी और प्रवेश प्रतिबंधों से उन अफगान वीजा धारकों पर प्रभाव पड़ेगा, जो अमेरिका आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे करीब 200000 अफगान नागरिक हैं, जिन्हें अमेरिका में पुनर्वास के लिए मंजूरी मिल गई है। उन लोगों को भी झटक लग सकता है, जिनके अमेरिका में शरणार्थी बनकर रहने के लिए किए गए या अप्रवासी वीजा आवेदन लंबित हैं। वे अफगानिस्तान और करीब 90 अन्य देशों में फंसे हुए हैं, जिनमें पाकिस्तान में फंसे करीब 20000 लोग शामिल हैं।
बता दें कि ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को एक कार्यकारी आदेश जारी किया था, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे का अंदेशा जताते हुए अमेरिका में एंट्री करने वालों की कड़ी चेकिंग करने के निर्देश थे। उस आदेश में कैबिनेट सदस्यों को 12 मार्च तक उन देशों की लिस्ट देने के कहा गया था, जिनके लोगों की अमेरिका यात्रा आंशिक रूप से या पूरी तरह से निलंबित कर दी जानी चाहिए। सूत्रों के अनुसार, इस लिस्ट के दी गई रिपोर्ट में अफगानिस्तान को पूर्ण यात्रा प्रतिबंध वाले देशों की सूची में शामिल किया जाएगा। पाकिस्तान को भी इसमें शामिल करने की सिफारिश की गई है। विदेश, न्याय और गृह सुरक्षा विभाग तथा राष्ट्रीय खुफिया विभाग निदेशक पर्सनली इस मामले को देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Video: देश में महंगाई की दस्तक! 5 पॉइंट में जानें डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से भारत को कैसे होगा नुकसान?