Pakistan Tribal Feud: पाकिस्तान के कोहाट में कोयला खदान विवाद को लेकर कबायली झगड़े का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, कबायली झगड़े में 16 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्रा आदमखेल कोहाट में कोयला खदान के सीमांकन विवाद में सोमवार को दो जनजातियों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कोयला खदानों के परिसीमन को लेकर हुए विवाद में सुनीखेल और अखोरवाल के बीच झड़प हुई, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कोहाट पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, दो जनजातियों के बीच विवाद का मामला है। दोनों जनजाति बुलंदरी के पहाड़ी समुदाय का हिस्सा हैं, जो विवादित पर्वत श्रृंखला में एक-दूसरे का सामना करने पर हिंसक हो गए थे।
ये भी पढ़ेंः Pakistan News: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पत्नी के साथ पहुंचे लाहौर हाईकोर्ट, बुशरा बीबी को 23 मई तक मिली जमानत
14 लोगों ने घटनास्थल पर दो ने अस्पताल में तोड़ा दम
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। दारा आदमखेल थाने में मारपीट करने वाले लोगों के नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
गौरतलब है कि बुलन्दरी पहाड़ी के सीमांकन को लेकर सुनीखेल और अखोरवाल राष्ट्रों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था और दोनों कबीलों के बीच जिरगा हो रहा था। हालाँकि, दोनों पक्षों के स्थानीय लोगों के अड़ियल स्वभाव के कारण दुखद घटना हुई और दोनों पक्षों को भारी जनहानि हुई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। उन्होंने कहा कि यह दो जनजातियों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद है। शवों और घायलों को पेशावर के अस्पतालों में ले जाया गया।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें