---विज्ञापन---

पाकिस्तान में परवान पर सियासी ‘खेल’, राष्ट्रपति अल्वी ने नेशनल असेंबली को किया भंग, अब्बास जिलानी हो सकते हैं कार्यवाहक पीएम

Pak National Assembly Dissolves: पाकिस्तान में जारी सियासी उठापटक के बीच राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद के निचले सदन ‘नेशनल असेंबली’ (National Assembly) को भंग कर दिया है। राष्ट्रपति अल्वी (President Arif Alvi) ने पांच साल के संवैधानिक कार्यकाल की समाप्ति से तीन दिन पहले ही नेशनल असेंबली को भंग कर दिया। राष्ट्रपति अल्वी के […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 10, 2023 09:00
Share :
Pak National Assembly, President Arif Alvi
President Arif Alvi

Pak National Assembly Dissolves: पाकिस्तान में जारी सियासी उठापटक के बीच राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद के निचले सदन ‘नेशनल असेंबली’ (National Assembly) को भंग कर दिया है। राष्ट्रपति अल्वी (President Arif Alvi) ने पांच साल के संवैधानिक कार्यकाल की समाप्ति से तीन दिन पहले ही नेशनल असेंबली को भंग कर दिया। राष्ट्रपति अल्वी के इस फैसले से पाकिस्तान में आम चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है।

जलील अब्बास जिलानी हो सकते हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री

खबरों के मुताबिक जलील अब्बास जिलानी (Jalil Abbas Jilani) पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बन सकते हैं। पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी अमेरिका और यूरोपीय संघ में राजदूत रह चुके हैं। साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी उच्चायुक्त और भारत में पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त के रूप में काम कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान में 90 दिनों के भीतर चुनाव !

प्रेसिडेंट अल्वी के ऑफिस की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि संसद के निचले सदन (National Assembly) को संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत भंग कर दिया गया है। पाकिस्तान के संबिधान के मुताबिक नेशनल असेंबली समय से पहले भंग होने की स्थिति में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग को 90 दिनों के अंदर चुनाव कराना होता है।

वहीं नेशनल असेंबली अगर अपना पूरे पांच साल का संवैधानिक कार्यकाल पूरा करता है तो पाक चुनाव आयोग के सामने 60 दिनों के भीतर कराने की बाध्यता होती है।

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री शहबाज ने राष्ट्रपति अल्वी से कि सिफारिश

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President Arif Alvi) को पत्र लिखकर नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश की थी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की गठबंधन वाली सरकार दो दिन और 11 अगस्त सत्ता में रह सकती थी, लेकिन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को आशंका थी कि ऐसा करने पर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी के पूर्व नेता और राष्ट्रपति अल्वी निचले सदन को भंग करने के लिए तुरंत अधिसूचना जारी करने से इनकार कर सकते हैं। लिहाजा उन्होंने नेशनल असेंबली के कार्यकाल को पूरा करने से दो दिन पहले ही इसे भंग कराने का फैसला लिया।

और पढ़िए – देश-दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 10, 2023 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें