Pakistan Noor Khan Airbase Picture : पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस की नई तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत के हमले से इस एयरबेस को कितना नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान को अब ध्वस्त कर फिर से नूर खान एयरबेस बनाना पड़ रहा है। ये वो तस्वीर है, जिसे पाकिस्तान छिपाना चाहता था।
जहां जनरल से फील्ड मार्शल बन गए आसिम मुनीर ने कल प्रमोशन की पार्टी दी तो वहीं आज नूर खान एयरबेस की वो तस्वीर आ गई है, जो बता रही है कि भारतीय सेना ने नूर खान एयरबेस को इस तरह से ध्वस्त किया कि खुद पाकिस्तान को भारत से संघर्ष रोकने का अनुरोध करना पड़ा। इसी नूर खान एयरबेस के पास ही पाकिस्तानी सेना के प्रमुख का घर है।
यह भी पढ़ें : तिरंगा यात्रा में बीजेपी विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
भारत के हमले से पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान
ताजा सैटेलाइट इमेज के अनुसार, पाकिस्तानी एयरफोर्स ने नूर खान एयरबेस का वो पूरा हिस्सा ही जमींदोज कर दिया है, जहां इंडियन एयरफोर्स ने हमला किया था। भारत के हमले में नूर खान में रनवे उड़ गया था और हैंगर (जहां विमान खड़े होते हैं) ध्वस्त हो गए, जिससे पाकिस्तानी सैन्य बेड़े को बड़ा नुकसान हुआ था।
फिर से बनाना पड़ रहा नूर खान एयरबेज
भारतीय सेना के हमले से नूर खान एयरबेस को इतना ज्यादा नुकसान पहुंचा कि पाकिस्तान को अब करीब-करीब पूरा एयरबेस को जमींदोज कर दोबारा से बनाना पड़ रहा है। सैटेलाइट इमेज में पाकिस्तान की पोल खुल गई, जिसे वह दुनिया के सामने छिपाना चाहता था। अंत में पाकिस्तान हड़बड़ाकर संघर्ष रोकने की मांग करने लगा था।
जानें क्यों भारत ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर?
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 22 अप्रैल को पर्यटकों को निशाना बनाया और धर्म पूछकर 27 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस पर पाकिस्तान बौखला गया और आतंकियों के समर्थन में वहां की सेना ने भारत में नापाक हमले की कोशिश की, लेकिन पहले से तैयार भारतीय सेना ने आसमान में ही पाक के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया।
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान को कब दी? विदेश मंत्रालय ने कर दिया साफ