उत्तरी मैसेडोनिया के कोकानी (Kocani) शहर में एक भीड़ भरे नाइट क्लब में संगीत कार्यक्रम के दौरान आग लग गई। इस घटना में 51 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों घायल हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नाइट क्लब में लगी भीषण आग जल्द ही क्लब की छत तक फैल गई, जिससे आग और ज्यादा भड़क उठी। रिपोर्ट के अनुसार, जिस वक्त आग लगी उस समय क्लब में लगभग 1,500 लोग मौजूद थे।
100 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती
आंतरिक मंत्री पंचे तोशकोवस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तोशकोवस्की ने बताया कि आग संगीत कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी करने की वजह से लीग। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि क्लब की छत ज्वलनशील पदार्थ से बनी थी, जिसने आतिशबाजी की चिंगारी से आग पकड़ ली और पूरे क्लब में तेजी से धुआं फैल गया। पीड़ितों के रिश्तेदार और दोस्त स्थानीय अस्पतालों और शहर के कार्यालयों के बाहर जमा हो गए हैं और अपने परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।
आतिशबाजी की वजह से लगी आग
मैसेडोनिया की मीडिया सूचना एजेंसी (एमआईए) ने भी इस बात की पुष्टि की कि नाइट क्लब में आग उस वक्त लगी जब 15 मार्च की देर रात क्लब में बैंड डीएनए द्वारा पेश किए जा रहे एक संगीत कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी की गई। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में नाइट क्लब के पास आग की बड़ी-बड़ी लपटें और धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है, जबकि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचते दिख रहे हैं।
51 dead, dozens more injured in North Macedonia night club fire, reports AP quoting interior minister
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2025
❗️At least 50 people died in a fire at a nightclub in Kocani, North Macedonia, local media reports. pic.twitter.com/pVkGSWCjaA
— Sputnik (@SputnikInt) March 16, 2025
राहत-बचाव कार्य में जुटे अधिकारी
उत्तर मैसेडोनिया के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने एक बयान में कहा कि ‘कोकानी में बेसिक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर कार्यालय के एक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर समेत सभी सक्षम सेवाएं घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंंने कहा कि आग में पीड़ितों और घायलों की संख्या निर्धारित की जा रही है। तत्काल कार्रवाई के लिए अभियोजन कार्यालयों की सभी क्षमताएं कोकानी अभियोजन को उपलब्ध कराई जाएंगी। बता दें कि कोकानी शहर मैसेडोनिया की राजधानी स्कोप्जे से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।