---विज्ञापन---

उत्तर कोरिया: किम जोंग उन की पत्नी ने पहना मिसाइल के आकार का पेंडेंट, अटकलें शुरू

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन लगातार चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही उनकी पत्नी को एक प्रमुख सैन्य परेड से पहले एक बैलिस्टिक मिसाइल के आकार का पेंडेंट पहने हुए देखा गया। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में कोरियाई पीपुल्स आर्मी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित डिनर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 11, 2023 11:51
Share :
kim jong un
kim jong un

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन लगातार चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही उनकी पत्नी को एक प्रमुख सैन्य परेड से पहले एक बैलिस्टिक मिसाइल के आकार का पेंडेंट पहने हुए देखा गया। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में कोरियाई पीपुल्स आर्मी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित डिनर में री सोल जू को ये अनोखा पेंडेट पहने देखा गया था। उन की वाइफ री सोल जू के उत्तर कोरिया की सबसे बड़ी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के आकार का सिल्वर पेंडेंट पहनने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

बेटी ने लिया सैन्य परेड में हिस्सा

इस बीच, किम जोंग उन की बेटी किम जू ऐ भी चर्चा का विषय बनीं। उनकी युवा बेटी ने सैन्य परेड में हिस्सा लिया। कहा जा रहा है कि उसे उत्तर कोरिया के भावी नेता के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। बुधवार की रात की परेड ने किम के बढ़ते परमाणु शस्त्रागार में लेटेस्ट हार्डवेयर को भी प्रदर्शित किया, जिसमें विशेषज्ञों ने कहा कि नई बैलिस्टिक मिसाइल का अगले महीनों में परीक्षण किया जा सकता है। 75 साल पहले सैन्य परेड के दिन ही देश की सशस्त्र सेना की स्थापना हुई थी। ये किम जोंग उन की बेटी की सार्वजनिक रूप से पांचवीं यात्रा भी थी। वह नौ या दस साल की है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –पाकिस्तान में पेट्रोल को लेकर हाहाकार, फरवरी मध्य तक होगा पेट्रोल संकट

लिमोसिन की सवारी

काले कोट और फेडोरा पहने किम को उत्तर कोरियाई राज्य टीवी फुटेज में अपनी पत्नी और बेटी के साथ परेड के लिए एक लिमोसिन की सवारी करते हुए दिखाया गया। इस आयोजन को गुरुवार को सार्वजनिक किया गया था। शाम की अतिरिक्त तस्वीरों में री सोल जू किम जोंग उन, उनकी बेटी और सैन्य नेताओं के साथ डिनर के दौरान बैठे नजर आए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 11, 2023 12:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें