---विज्ञापन---

दुनिया

यमन में मौत की सजा का क्या है कानून? किन अपराधों में दी जाती है फांसी, पढ़ें सब कुछ

Nimisha Priya Case: इन दिनों यमन में मौत की सजा पाई भारत की निमिषा प्रिया काफी चर्चा में है। निमिषा की मौत की सजा को रुकवाने के लिए केरल में मांग तेज हो गई है। जानिए यमन में मौत की सजा किन अपराधों में दी जा सकती है। इसके लिए क्या कानून बना है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 10, 2025 09:58
Nimisha Priya

Nimisha Priya Case: भारत में किसी को मौत की सजा सुनाई जाती है, तो उसको फांसी दी जाती है। वहीं, आपने कई खबरें पढ़ी होंगी जिसमें बताया जाता है कि वहां पर किसी शख्स को मौत की सजा हुई और उसको गोली मारी जाती है। ऐसा कानून कई मुस्लिम देशों में है। हाल ही में यमन में केरल की एक नर्स को मौत की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नर्स को 16 जुलाई को सजा दी जानी है, लेकिन इसको लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। आज आपको बताएंगे कि यमन में मौत के लिए क्या कानून है और किन अपराधों के लिए यह सजा सुनाई जाती है।

मौत की सजा का क्या है कानून?

भारत में 1973 की धारा 354(5) के मुताबिक, सजा पाए शख्स को फांसी की सजा दी जाती है, जिसमें गर्दन में फांसी का फंदा लगाकर उसको लटकाया जाता है, जब तक उसकी जान न निकल जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यमन में मौत की सजा देने का तरीका थोड़ा अलग है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कौन हैं संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत Francesca Albanese? जिन पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध

सजा पाए शख्स को गोली मारी जाती है। कई मामलों में यह काम सार्वजनिक तौर पर किया जाता है, जिसमें फांसी भी दी जा सकती है। यमनी दंड संहिता के अनुसार, पत्थर मारकर और सिर कलम करके भी मौत की सजा दी जा सकती है। हालांकि, पत्थर मारने वाला तरीका बहुत समय से चलन में नहीं है।

---विज्ञापन---

किन अपराधों में मिलती है सजा?

सर्वोच्च न्यायिक परिषद (SJC) इस तरह के मामलों की जांच करती है। यमन में मौत की सजा कई मामलों में दी जा सकती है। इसमें किसी का कत्ल करना, रेप, आतंकवाद और वेश्यावृत्ति के लिए भी मौत की सजा हो सकती है। इसके अलावा, राजद्रोह, चोरी, अपहरण और तस्करी करने के दौरान किसी की मौत हो जाती है, तो उसके लिए भी मौत की सजा हो सकती है।

भारत की तरह यमन में भी मौत की सजा को रोकने की पावर राष्ट्रपति के पास होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हूती शासन में मौत की सजाओं में पहले के मुकाबले ज्यादा उछाल आया है।

ये भी पढ़ें: निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को दी जाएगी फांसी, बचाने के लिए की जा रही ये आखिरी कोशिश

First published on: Jul 10, 2025 09:58 AM

संबंधित खबरें