---विज्ञापन---

New York में बारिश के बाद बाढ़ का कहर; इमरजेंसी का ऐलान, सड़कों पर डूबी नजर आईं गाड़ियां

New York Floods, न्यूयॉर्क: अमेरिका के महानगर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई और इसके बाद गर्वनर की तरफ से इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल, रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह तक 5.08 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने के बाद न्यूयॉर्क में अचानक बाढ़ जैसे हालात […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 30, 2023 00:01
Share :

New York Floods, न्यूयॉर्क: अमेरिका के महानगर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई और इसके बाद गर्वनर की तरफ से इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल, रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह तक 5.08 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने के बाद न्यूयॉर्क में अचानक बाढ़ जैसे हालात बन जाने की चेतावनी जारी की गई थी। हुआ भी कुछ वैसा ही मूसलाधार बारिश के कारण शहरभर में अचानक बाढ़ आ गई और सड़कों पर गाड़ियां डूबती नजर आने लगी।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूयॉर्क महानगरीय क्षेत्र और पूर्वी तट के अन्य प्रमुख शहरों में लगभग 18 मिलियन लोग बाढ़ की चेतावनी, निगरानी और अधिकारियों की गाइडलाइन के अधीन थे। उधर, न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बाढ़ को जीवन-घातक घटना करार दिया है। उन्होंने न्यूयॉर्कवासियों से अधिकारियों की चेतावनियों पर ध्यान देने का आग्रह किया। न्यूयॉर्क के अलावा लॉन्ग आइलैंड और हडसन वैली में भी इमरजेंसी की घोषणा करते हुए गवर्नर ने कहा कि क्योंकि मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं और सड़कें बंद हो चुकी हैं, ऐसे में लोग संभलकर रहें। साथ ही संबंधित अधिकारी भी अलर्ट रहें।

---विज्ञापन---

<

>

उधर, सीएनएन ने शहर के आपातकालीन प्रबंधन का हवाला देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह न्यूयॉर्क में बाढ़ का पानी बेसमेंट में घुस गया। ब्रुकलिन, मैनहट्टन, क्वींस और होबोकेन, न्यू जर्सी में सड़कें बारिश के पानी में डूब जाने के बाद बंद कर दी गईं। मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन एजेंसी (MTA) ने घोषणा की कि कई सबवे लाइनें निलंबित कर दी गई हैं, जिनमें ब्रुकलिन और क्वींस को जोड़ती जी लाइन भी शामिल है। इसके अलावा कई स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। एजेंसी ने लोगों से जब तक आवश्यक न हो, घर पर ही रहने को कहा है।

<

>

जानकारी यह भी मिली है कि न्यूयॉर्क के लागार्डिया हवाई अड्डे पर स्थित शहर के प्रमुख हवाई अड्डों में से एक टर्मिनल को बाढ़ के कारण बंद कर दिया गया था, जिससे उड़ानों में देरी हुई। साथ ही न्यूयॉर्कवासियों द्वारा साझा किए गए वीडियो में बाढ़ का पानी बसों में घुसता दिख रहा है और वाहन बाढ़ वाली सड़कों पर फंसे हुए हैं। वहीं बड़ी परेशानी की बात यह भी है कि आने वाले कुछ घंटों में भी लगभग दो इंच बारिश और होने की संभावना जताई जा रही है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 30, 2023 12:01 AM
संबंधित खबरें