---विज्ञापन---

दुनिया

Nepal plane crash: सेना ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण को सौंपा ब्लैक बॉक्स

Nepal plane crash: एक दिन पहले 72 लोगों को लेकर दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स सोमवार को नेपाल सेना ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंप दिया। दुर्घटना के बाद नेपाल सेना ने फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर भी सौंप दिया। काठमांडू से दो इंजन वाला एटीआर 72 विमान रविवार को पोखरा […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Jan 17, 2023 11:31

Nepal plane crash: एक दिन पहले 72 लोगों को लेकर दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स सोमवार को नेपाल सेना ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंप दिया। दुर्घटना के बाद नेपाल सेना ने फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर भी सौंप दिया। काठमांडू से दो इंजन वाला एटीआर 72 विमान रविवार को पोखरा में टच-डाउन से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल से अब तक कुल 68 शव बरामद किए जा चुके हैं।

नेपाल के कास्की के सहायक मुख्य जिला अधिकारी अनिल कुमार शाही ने एएनआई को बताया “जिन यात्रियों की पहचान हो गई है, उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। विशेषज्ञों का एक दल भी मौके पर पहुंच गया है। शवों को यहां परिवारों को सौंप दिया जाएगा, लेकिन चालक दल के सदस्यों, विदेशियों और जिन लोगों की पहचान होनी बाकी है, उन्हें आज शाम काठमांडू भेजा जाएगा।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Abdul Rehman Makki: लश्कर का अब्दुल रहमान मक्की ग्लोबल आतंकी घोषित, 26/11 का है मास्टरमाइंड

इस बीच सोमवार की सुबह फिर से दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। कल शाम अंधेरे के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया था

---विज्ञापन---

विमान में पांच भारतीय सवार थे। जिसमें से चार यूपी के गाजीपुर के थे। आपदा के समय दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार थे। और फुसबुक लाइव कर रहे थे। चारों की पहचान विशाल शर्मा (22), सोनू जायसवाल (35), अनिल राजभर (27) और अभिषेक कुशवाहा (25) के रूप में हुई है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 16, 2023 05:24 PM

संबंधित खबरें